घरों में केवल घर के सदस्य ही रहेंगे बाहरी व्यक्ति एवं रिश्तेदार नहीं रहेंगे: डीएम - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

घरों में केवल घर के सदस्य ही रहेंगे बाहरी व्यक्ति एवं रिश्तेदार नहीं रहेंगे: डीएम

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:नगर निकाय को सकुशल निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने विधानसभा जंगीपुर के नगर पालिका में जंगीपुर थाना में लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक ली। बैठक में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जितनी भी प्रत्याशी चुनाव में लड़ रहे हैं वह निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप ही कार्य करेंगे। चुनाव के दौरान जितना आदेश है उतना ही प्रत्याशी खर्च कर सकता है। उससे ज्यादा खर्च नहीं करेंगे। कहीं पर शिकायत ज्यादा पैसा खर्च करने पर आती है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि कोई भी प्रत्याशी नाही शराब व साड़ी एवं वोट देने के नाम पर धन का लालच देता है तो ऐसी दशा में सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया है कि चुनाव पढ़ने वाले स्थलों पर 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन नहीं रहेगा नाही मोबाइल फोन एवं तरल पदार्थ लेकर मतदान स्थल तक जायेगा तथा चुनाव स्थल के आसपास घरों में केवल घर के सदस्य ही रहेंगे। कोई बाहरी व्यक्ति एवं रिश्तेदार नहीं रहेंगे। वोट डालने वाले व्यक्ति अपना ओरिजिनल आधार कार्ड एवं निर्वाचन कार्ड ही लेकर जायेगे किसी अन्य व्यक्ति का आधार नहीं लेकर जायेगे। ऐसी दशा में किसी भी तरह का फर्जी पाए जाने पर तत्काल एफ आई आर दर्ज कराते हुए कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त नगर पालिका एवं पंचायत एवं जनपद वासियों से अपील किया है। की किसी भी प्रकार की गलत सूचना नहीं देंगे ऐसी स्थिति में गलत सूचना फैलाने एवं देने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया है कि कोई भी शिकायत दर्ज कराता है या फोन के माध्यम से सूचना देता है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण करायी जाये। किसी भी प्रकार की समस्या पर कंट्रोल रूम 0548 2221303 2226100 एवं मोबाइल नंबर 9555050448 तत्काल सूचना करा सकते हैं। साथ ही उन्होंने वोटरों से अपील किया की 04 मई 2023 को प्रातः 7:00 बजे से समय 6:00 बजे तक मतदान संपन्न होगा। वोटर अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय निर्धारित अवधि के अंदर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्राधिकारी जंगीपुर पुलिस विभाग के बल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment