भाजपा चंद पूंजीपति मित्रों के हाथों नीलाम कर देश को बर्बाद करने में जुटी झूठ फरेब व धूर्तता में माहिर :अनिल दुबे आजाद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भाजपा चंद पूंजीपति मित्रों के हाथों नीलाम कर देश को बर्बाद करने में जुटी झूठ फरेब व धूर्तता में माहिर :अनिल दुबे आजाद

#DRS NEWS 24Live
  

   लखनऊ। उत्तर प्रदेश मानवाधिकार विभाग कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव अनिल दुबे आजाद ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी टीम झूठ फरेब छल कपट व धूर्तता की राजनीति करने में माहिर है।मोदी का हर वादा सिर्फ जुमलाबाज़ी ही साबित हुआ है।उक्त आरोप लगाते हुए मानवाधिकार विभाग प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा हिन्दुत्व के नाम पर सिर्फ ढोंग करती है।उसका चाल-चरित्र वर्णव्यवस्था आधारित है और भाजपा सरकार पूरी तरह गुरु गोलवलकर की बन्च ऑफ थॉट्स की नीति पर चलते हुए पूरी अर्थव्यवस्था व सरकारी संस्थानों को चंद पूंजीपतियों के हाथों नीलाम कर देश को तबाह करने में जुटी हुई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की तरक्की व आत्मनिर्भरता के लिए क्या कुछ नहीं किया।जब 194 7 में देश आजाद हुआ उस समय  देश में सुई तक नहीं बनती थी।सारा देश राजा रजवाड़ों के झगड़ो में बंटा हुआ था।
देश के मात्र पचास गाँवों में बिजली थी   किसी गाँव में नल नहीं थे।पूरे देश में मात्र दस बाँध थे।
सीमाओं पर मात्र कुछ सैनिक थे।चार विमान थे बीस टैंक थे।देश की सीमाएँ चारो तरफ़ से खुली थी।खजाना ख़ाली था, ऐसे बदहाल स्थिति  में हमारा हिंदुस्तान कोंग्रेस को मिला था।इन 60 सालों में कोंग्रेस ने हिंदुस्तान में विश्व की सबसे बड़ी ताक़त वाली सैन्यशक्ति तैयार की, हज़ारों विमान -हज़ारो टैंक,हजारों लड़ाकू विमान,लाखों कल-कारखाने व फैक्टरियाँ स्थापित किया,लाखों गाँवों में बिजली,हज़ारों बाँध, लाखों किलोमीटर सड़कों का निर्माण, परमाणु बम,हर हाथ में फ़ोन -हर घर में मोटर सायकल वाला मजबूत देश 60 साल में बना कर कांग्रेस ने दिया है। बताया कि भारत ने पिछले 60 सालों में तरक्की भी बहुत की है और भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों ने कई इतिहास रच दिए हैं जिसकी वजह से भारत एशिया की दूसरी सब से बड़ी ताकत है।भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बना चुका था,भारत एशियाई खेलों की मेजबानी कर चुका था,भारत में भाखड़ा और रिहंद जैसे बाँध बन चुके थे।देश भाभा न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर चुका था,देश में तारापुर परमाणु बिज़ली घर शुरू हो चुका था,देश में कई दर्जन ऐम्स आईआईटी आईआईएम और सैकड़ों विश्वविद्यालय खुल चुके।नेहरु ने नवरत्न कम्पनियाँ स्थापित कर दी थी,कई सालों पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को लाहौर के अंदर तक घुसकर मारा था और लाहौर पर कब्जा कर लिया था।पं जवाहरलाल नेहरु पुर्तगाल से जीत कर गोवा को भारत में मिला चुके थे।नेहरु ने इसरो की शुरुआत कर दी थी,भारत में श्वेत क्रांति व हरित क्रांति की शुरुआत हो चुकी थी।कांग्रेस के प्रयासों से देश खाद्यान्न के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हुआ।देश में उद्योगों व सिंचाई संसाधनों का जाल बिछ चुका था।इंदिरा गाँधी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुकी थी, पाकिस्तान 1 लाख सैनिकों और कमांडरो के साथ भारत के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका था।इन्दिरा गांधी के प्रयासों से  भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो चुका था।इंदिरा ने सिक्किम को देश में जोड़ लिया था।भारत हवाई जहाज और हेलीकाप्टर बनाने लगा था।राजीव गाँधी ने देश के घर घर में टीवी पहुंचा दिया था।देश में सुपर कम्प्यूटर, टेलीविजन और सूचना क्रांति पूरे भारत में स्थापित हो चुका था।
प्रदेश महासचिव अनिल दुबे आजाद ने आगे बताया कि  बहुउद्देश्यीय  नदी घाटी परियोजनाएं,पम्प कैनाल,नहरों का जाल,पावर प्लांट,गेल, सेल,ओएनजीसी, एनटीपीसी, एयरपोर्ट,पोर्ट ट्रस्ट,कॉटन मिल,खाद कारखाने,कोल इंडिया,स्टील प्लांट,रेल कारखाना आदि कांग्रेस की ही सरकार ने स्थापित किया।जब मोदी प्रधान मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब तक भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा के कोष वाले प्रथम 10 राष्ट्रों में शामिल हो चुका था।इनके अलावा कांग्रेस के कार्यकाल में चन्द्र यान,मंगल मिशन ,जीएसएलवी,मेट्रो,मोनो रेल,अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे,न्यूक्लियर पनडुब्बी,ढ़ेरों मिसाइल,पृथ्वी, अग्नि, नाग,दर्जनों परमाणु सयंत्र,चेतक हेलीकाप्टर, मिग,तेजस, ड्रोन, अर्जुन टैंक, धनुष तोप,मिसाइल युक्त विमान,आई एन एस विक्रांत,विमान वाहक पोत ये सब उपलब्धियां देश ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हासिल हो चुंकी थीं।जनसूचना का अधिकार, रोजगार गारंटी योजना/मनरेगा,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कांग्रेस ने ही लागू किया।मोदी  ने जो भी वादे किए वे जुमले ही साबित हुए हैं।कांग्रेस ने देश की तरक्की के लिए जो भी सरकारी उपक्रम व संस्थान स्थापित किया था राष्ट्रवाद की बात करने वाली भाजपा उन्हीं को अपने चंद पूंजीपति मित्रों के हाथों नीलाम कर देश को बर्बाद करने में जुटी हुई है।
क्या इसे देशवासियों को नहीं समझना चाहिए और विचारणीय बिंदु नहीं है या सिर्फ हवा हवाई जुमलेबाजी ही महत्वपूर्ण है

No comments:

Post a Comment