सिरकोनी में अलग से बनेगी फीवर हेल्प डेस्क - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सिरकोनी में अलग से बनेगी फीवर हेल्प डेस्क

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिरकोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने बुखार के मरीजों के लिए केंद्र पर अलग से फीवर हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया जिससे कि उन्हें सहूलियत मिल सके।
   कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी बताया। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ से बचने तथा एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बना कर रहने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि जब भी किसी वस्तु को छुएं तो साबुन-पानी से हाथ अवश्य धोएं जिससे संक्रमण न फैलने पाए। वह लेबर रूम गईं तथा अस्पताल परिसर में भी गंदगी दिखने पर वार्ड आया और स्टाफ नर्स को सफाई रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एक वार्ड ब्वाय अनुपस्थित मिला जबकि सभी डाक्टर मौजूद थे। दो कर्मचारी जिला मुख्यालय पर चल रहे प्रशिक्षण में शामिल होने आए थे। उन्होंने अनुपस्थित रहने के लिए वार्ड ब्वाय को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कुछ सामान सही नहीं होने पर उनकी रिपेयरिंग और मेनटेनेंस कराने का प्रभारी चिकित्साधिकारी एमओआईसी को निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment