रक्तदान शिविर:मानव रक्त नालियों में नहीं मानव नाड़ियों में बहे - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

रक्तदान शिविर:मानव रक्त नालियों में नहीं मानव नाड़ियों में बहे

#DRS NEWS 24Live
  

आजमगढ :रिपोर्ट रंजित कुमार:संत निरंकारी मिशन द्वारा सोमवार को नगर के हरबंशपुर स्थित निरंकारी भवन में विशाल रक्तदान शिविर को आयोजन किया गया रक्तदान शिविर को शुभआंरभ डीएम विशाल भारद्वाज ने किया है। रक्तदान शिविर में 400 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया
निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया रक्तदान शिविर में बडी संख्या मे निरंकारी परिवार से जुडे लोग रक्तदान के लिए मौजूद है रक्तदान शिविर में लोग बढचढकर रक्तदान कर रहे हे इस दौरान निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज रामजीत भारती जी ने बताया कि 24 अप्रैल 1980 में बाबा गुरुवचन सिंह के शरीर को विरोधियों ने समाप्त किया इस दिवस को बाबा हरदेव सिंह सिंह ने बलिदान एकता के प्रति समर्पित करते शहीदी दिवस के रुप विशाल रक्तदान शिविर प्रांरभ हुथा
इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव का रक्त नालियों में नहीं मानव की नाडिय़ों में बहे इसे लिए रक्तदान शिविर का आयेजन किया गया कुल 400 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है ये तो केवल एक ब्रांच या एक जिले की बात है आज के दिन पूरे विश्व में रक्तदान शिविर लगाया जाता है लाखों-करोड़ों महात्मा रक्तदान करते हैं निस्वार्थ इसके बदले में कोई भी महात्मा एक भी पैसा नहीं लेते स्वयं अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं धन्य है ऐसे गुरु जो आज के कलयुग में ऐसे
मानव को मानव से प्रेम का मिलवर्तन का पाठ पढ़ा रहे हैं
डीआरएस न्यूज 24 लाइव

No comments:

Post a Comment