विवरण अनुसार पोर्टल खोलने हेतु समय सारिणी तैयार: समाज कल्याण अधिकारी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विवरण अनुसार पोर्टल खोलने हेतु समय सारिणी तैयार: समाज कल्याण अधिकारी

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: जिला समाज कल्याण अधिकारी  राम नगीना यादव ने बताया है कि दशमोत्तर अनुसूचित जाति के साथ साथ दशमोत्तर अनुसूचित जनजाति के छात्रों के निम्न विवरण के अनुसार पोर्टल खोले जाने हेतु समय सारिणी तैयार की गयी है जो निम्नवत है। जिसमें शिक्षण संस्था स्तर पर अग्रसारण न होने के कारण लम्बित आवेदन परीक्षाफल विलम्ब से घोषित होने के कारण लम्बित आवेदन विश्वविद्यालय एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर पर सीट की संख्या छात्रों की प्रमाणिकता का सत्यापन न होने के कारण लम्बित आवेदन  पी0एफ0एम0एस0 पर पेंन्डिग रिजेक्शन है। उन्होने बताया कि शिक्षण संस्थान द्वारा आनलाईन आवेदन प्राप्त करना  अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित करने का दिनांक 17 अप्रैल से 19 अप्रैल 2023 तक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक  कक्षा-11-12 हेतु  एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता  पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाईन सत्यापित करना। अपात्र छात्रों  पाठ्यक्रमों संस्थाओं को ब्लॉक करने की तिथि 20 अप्रैल  2023 से 01 मई  2023 तक निर्धारित है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment