पसरा सन्नाटा,बीडीओ सहित आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पसरा सन्नाटा,बीडीओ सहित आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित

#DRS NEWS 24Live
मवई अयोध्या।विकास का जिम्मा जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के कंधे पर है। वह ब्लाक के उच्चाधिकारी की हीलाहवाली का फायदा उठाकर न सिर्फ आवागमन में मनमर्जी चला रहे हैं, बल्कि मनरेगा कार्यों सहित शिकायत निस्तारण में भी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।मामला मवई ब्लाक का है जंहा मंगलवार को बीडीओ अखिलेश गुप्ता सहित आधा दर्जन कर्मचारी नदारद रहे।बीडीओ की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत रविन्द्र वर्मा जनता की समस्याओं को सुन रहे थे।वही पिछले बुधवार को ब्लाक दिवस में भी कई ब्लाक के कर्मचारी अनुपस्थित थे जिसकी खबर अमृत विचार ने प्रमुखता से चलाई थी जिस पर बीडीओ अखिलेश गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए अनुपस्थित रहे कर्मचारियों का वेतन रोककर कारण बताओ नोटिस जारी किया था।लेकिन इस कार्यवाही से लापरवाह कर्मचारियों पर कोई असर पड़ता नही दिखाई दे रहा है।वही आज एडीओ पंचायत रबिन्द्र वर्मा,ललित कुमार तिवारी ब्लाक युवा कल्याण मिशन,राकेश गुप्ता एपीओ,शुभम सिंह मनरेगा लेखाकार,रबिन्द्र दुबे पत्रवाहक,रमेश मौर्य कम्प्यूटर आपरेटर,अंजनी यादव कम्प्यूटर आपरेटर ही मौजूद हैं।ब्लाक में एडीओ कृषि,एडीओ अर्थ संख्यक,एडीओ समाज कल्याण व एडीओ सहकारिता का पद रिक्त है या डबल चार्ज है।मवई ब्लाक के 55 गांवो को 17 क्लस्टर में बंटा गया है जिनमे सिर्फ 11 सचिव कार्य कर रहे हैं,1 मातृत्व अवकाश है,1 सचिव सस्पेंड चल रहा है जो मसौधा अटैच किया गया है।ब्लाक में उर्दू अनुवादक की तैनाती काफी दिनों से नही है,वही कनिष्ठ सहायक का पद रिक्त चल रहा है,लेखाकार के पास रुदौली मवई व सोहावल तीन जगह का चार्ज है।सवाल है कि आखिर इस हाल में कैसे दौड़ेगी गांवो में विकास की गति।जिम्मेदार कब अपने कर्तव्यों का करेंगे निर्वहन।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि मेरे पास 2 ब्लॉकों का चार्ज होने के नाते मैं आज रूदौली ब्लाक में उपस्थित था।मवई ब्लाक में जो भी कर्मचारी मौजूद नही थे जांचकर कार्यवाही की जाएगी।


No comments:

Post a Comment