स्वावलंबी बनाने की जो योजना में स्वयं सहायता समूह की विशेष भूमिका: बैंक प्रबंधक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्वावलंबी बनाने की जो योजना में स्वयं सहायता समूह की विशेष भूमिका: बैंक प्रबंधक

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:नारी सशक्तिकरण,नारी जागरूकता एवं महिला स्वावलंबन हेतु  सरकार के योजनाओं की जानकारी को लेकर गाजीपुर सदर ब्लाक के सकरताली ग्राम पंचायत मे "नारी सम्मेलन" सकरताली स्वयं सहायता समूह सकरताली कि बी सी सखी अंजनी शर्मा कि अध्यक्षता मे समपन्न हुई।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए   बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक सोहिलापुर के प्रबंधक ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की जो योजना  बनाई है।उसमें  स्वयं सहायता समुहों की विशेष भूमिका है। कम ब्याज दरों पर  ऋणों का वितरण महिलाओं के आर्थिक उत्थान तथा रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण है।
आजीविका मिशन के ब्लाक प्रबंधन अधिकारी आनन्द ने कहा कि गाँवों मे अधिक से अधिक महिला समुहों का गठन तथा उनके माध्यम से गरीब  लाचार बेबस महिलाओं के रोजगार कि व्यवस्था हमारी योजना का मुल उद्देश्य है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल राय ने सरकार के योजनाओं कि विस्तार से जानकारी दिया।
कार्यक्रम का संचालन शशिकान्त शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुरली कुशवाहा अजीत प्रजापति  गीता देवी अनिता विश्वकर्मा तारा देवी  सावित्री देवी संगीता चंदा मनोरमा  आदि महिलाएं उपस्थित थी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment