बारिश और ओला से फ़सलो का भारी नुक़सान किसान बेहाल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बारिश और ओला से फ़सलो का भारी नुक़सान किसान बेहाल

#DRS NEWS 24Live
  


हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे फसलों को भारी नुकसान होने के हालात हैं। किसानों ने बताया की इस वक्त खेतों में सरसों चना और गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार खड़ी है। ऐसे में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से बाली टूट कर गिरी है, जिसमें 40 से 50 प्रतिशत नुकसान हुआ है।हमीरपुर में बीते कुछ सालों से फसल पकने के समय आंधी, पानी के चलते लगातार फसलों को नुकसान हो रहा है, जिससे किसान लगातार नुकसान झेल रहे हैं और उबर नहीं पा रहे हैं। इस साल अच्छी फसल होने की उम्मीद जताई जा रही थी, जिसमें आसमान से बरसी सफेद आफत ने पानी फेर दिया है। जिले के अलग-अलग इलाकों सुमेरपुर और मौदहा क्षेत्र में आज सुबह हुई तेज बारिश और दोपहर बाद हुई बारिश के साथ ओले गिरने से गेहूं और सरसों सहित कुछ चने की फसल चौपट हो गई है, जिससे किसान परेशान हो गए हैं। सुबह हुई तेज बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का किसान आंकलन भी नहीं कर पाए थे कि दोपहर बाद फिर तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की बची खुची उम्मीद भी जाती रही। किसान ब्रजेन्द्र सिंह गौतम और कृष्ण बिहारी सिंह ने बताया कि बीते एक हफ्ते पहले हुई बारिश से खास नुकसान नहीं था लेकिन आज सुबह और दोपहर बाद हुई बारिश, साथ में हुई ओलावृष्टि के कारण गेहूं, चना और सरसों को भारी नुकसान हुआ है और फसलें 50 प्रतिशत तबाह हो गई हैं।
कुछ किसानों ने बाद में गेहूं की फसल बोई है तो उनका हो सकता है कि नुकसान न हो लेकिन लगभग सभी किसानों की फसलें इस आसमानी आफत की भेंट चढ़ गई हैं। किसान शाह फैसल ने बताया कि आज दो बार हुई तेज बारिश के साथ ही दोपहर में गिरे ओलों के कारण गेहूं, चना और सरसों का लगभग 50% नुकसान हो सकता है। क्षेत्र के अधिकतर किसानों ने गेहूं ही बोया है जिस पर ओला गिरने से भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है लेकिन जैसे मौसम विभाग अभी एक दिन और बारिश का अलर्ट घोषित कर रहा है तो अगर और बारिश हो गई तो लगभग सभी किसान बर्बाद हो जाएंगे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment