शहरी निकाय चुनाव आपस में ही हो रही खींचतान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शहरी निकाय चुनाव आपस में ही हो रही खींचतान

#DRS NEWS 24Live
  सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:शहरी क्षेत्र में चल रहे निकाय चुनावों में पक्ष और विपक्ष की लड़ाई से पहले ही आपस में बर्चस्व की जंग छिड़ गई है।सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु सत्तारुढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी में कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया।और यह आपसी कलह भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत ही घातक साबित होगी।
   दूसरी तरफ विपक्ष की समाजवादी पार्टी में भी घमासान जारी है।मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल के विरुद्ध पूर्व विधायक राकेश राठौर की पत्नी ने भी पर्चा भरा है।दिलचस्पी इस बात में है कि पार्टी द्वारा दोनों प्रत्याशियों को पर्चा भरने का लिखित आदेश उपलब्ध है भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशियों का कहना है कि जिला कमेटी द्वारा प्रदेश संगठन को भेजे गए पत्र में सात नाम थे जिसमें पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का नाम शामिल नहीं था? और साथ ही मा० मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि जिस किसी के यहां पहले से ही प्रतिनिधित्व का दायित्व है ऐसे लोगों को पार्टी से प्रत्याशी नहीं बनाया जाएगा।खैर यह पार्टी के अंदर की बात है और पार्टी को ही सुलझाना है।
   सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू की पत्नी को कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है।इसलिए हम सभी किसान संगठनों का हरप्रीत कौर सिद्धू की मदद करने का दायित्व बनता है।और वैसे भी आजमाएं हुए को बार बार आजमाना लोकतंत्र के साथ मजाक के अलावा और कुछ नहीं है।बीसों वर्ष सेवा का अवसर पाकर जो विकास के नाम पर खानापूर्ति का आदी बन चुका हो, उससे विकास की आशा करना असंभव है।
     किसान मंच उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव शिव प्रकाश सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील है कि जमीन से जुड़े अपने बीच चौबीसों घंटे जनता जनार्दन की सेवा में तत्पर प्रत्याशी जिसे कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है,को एक बार सेवा करने का अवसर देना हम सभी का फर्ज और दायित्व बनता है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment