जिलाधिकारी ने कहा बिचौलियों के बहकावे में न आये किसान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिलाधिकारी ने कहा बिचौलियों के बहकावे में न आये किसान

#DRS NEWS 24Live
  


गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के ऑकड़े तैयार किये जाते है जिससे उत्पादन की सटीक आकलन प्राप्त की जाती है। क्राप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि  भारी वर्षा एंव अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इसी सिलसिले में आज  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में  ग्राम बबेड़ी के निवासी चंद्रिका राम के खेत का क्रॉप कटिंग कराया  गया। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा एवं भू-अभिलेखो की जांच करते हुए काश्ताकार से बोए हुए फसल की जानकारी ली।  क्रॉप कटिंग 43.3 वर्ग मीटर की  गई जिसमें  9.980 गेहूं निकला। इस क्रम कुल टोटल की दर  से 23.04 कुंतल प्रति हेक्टेयर इस क्राफ्ट कटिंग के दौरान गेंहू निकला। जिलाधिकारी ने किसानो को अपने नजदीकी क्रय केन्द्रो पर बेचने की सलाह दी जिससे के उन्हे अपने फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होने किसान बन्धु से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे न आये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानो से अपने अपने खेतो में पराली न जलाने की अपील की। मौके पर उपजिलाधिकारी  सदर प्रतिभा मिश्रा  सदर तहसीलदार एवं लेखपाल मौजूद रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment