घर में घुस कर दंपति पर जानलेवा हमला - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

घर में घुस कर दंपति पर जानलेवा हमला

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियारों से लैस आधा दर्जन दबंगों ने घर मे घुसकर दंपति पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल दंपति का प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।राठ कोतवाली क्षेत्र के कैथा गांव के निवासी विनोद पुत्र जमुनादास ने बताया कि बीती 2 दिसंबर 2022 को गांव के ही दबंग संजू, धीरेंद्र, चन्द्रपाल व महिपाल ने उसके खलिहान में रखे खांखर, कूड़ा करकट व फसलों के अवशेष उठाने को लेकर हुए विवाद में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। उसे मरणासन्न कर दिया था। बताया कि जिसके बाद उसने राठ कोतवाली में सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।उक्त मुकदमे की चार्जशीट दाखिल हो जाने पर सभी दबंग उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। बताया कि दिन के समय वह अपने घर के अंदर बैठा हुआ था। तभी लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से लैस आधा दर्जन दबंगों ने जान से मारने की नीयत से उसके घर की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। उस पर कुल्हाड़ी, फरसा व लाठियों से हमलाकर लहूलुहान कर दिया।बताया कि उसके साथ मारपीट होता देखकर जब उसकी पत्नी अर्चना उसे बचाने के लिए दौड़ी तो उक्त सभी दबंगों ने उसकी पत्नी अर्चना के साथ भी जमकर मारपीट कर उसे मरणासन्न कर दिया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने उन्हें राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149 , 307, 325, 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment