क्षतिग्रस्त शास्त्री पुल भारी वाहनों तथा बसों के आवागमन के लिए एक माह तक रहेगा बंद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

क्षतिग्रस्त शास्त्री पुल भारी वाहनों तथा बसों के आवागमन के लिए एक माह तक रहेगा बंद

#DRS NEWS 24Live
क्षतिग्रस्त शास्त्री पुल भारी वाहनों तथा बसों के आवागमन के लिए एक  माह तक रहेगा बंद
   


जौनपुर को आजमगढ़ गोरखपुर मऊ बलिया जैसे तमाम महत्वपूर्ण जिलों से जोड़ने वाला शास्त्री पुल जर्जर होने के कारण 1 माह के लिए मंत्र कर दिया गया है 1977 में बने इस पुल का उद्घाटन  तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की उपस्थिति में युवा नेता संजय गांधी द्वारा किया गया था.जर्जर शास्त्री पुल  पर भारी वाहनों तथा बसों  का आवागमन बंद होने के कारण वाहनों का डायवर्जन जमैथा  स्थित  अखडो  घाट पुल से तथा बेलाव घाट  से किया जा रहा है भारी वाहनों के पुल से गुजरने पर लगी रोक के कारण आप लोगों को हो रही परेशानी तथा पुल के शीघ्र मरम्मत करा कर आवागमन पुनः  प्रारंभ करने के संबंध में यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला स्वयं उपस्थित होकर  पुल की मरम्मत के कार्य का जायजा लिया तथा कार्यदाई संस्था के लोगों से निर्देशित किया कि अति शीघ्र पुल के मरम्मत  का कार्य संपन्न कर ले जिससे कि वाहनों का आवागमन पूर्ववत प्रारंभ कराया जा सके

No comments:

Post a Comment