किसान मजदूर धरने ने पूरे किए एक महीने - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

किसान मजदूर धरने ने पूरे किए एक महीने

#DRS NEWS 24Live
  


आजमगढ़:रिपोर्ट उमेश कुमार:फूलपुर तहसील  विकास खंड पवई क्षेत्र ग्राम सभा अंडीका पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे के गावों में औद्योगिक क्षेत्र और पार्क के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ चल रहे अंडिका बाग धरने के एक माह पूरे होने पर जुलूस निकाला गया हरे झंडे और तख्ती लिखे नारों के साथ जुलूस निकाला गया लड़ेंगे जीतेंगे किसान मजदूर एकता जिंदाबाद जमीन के लुटेरों वापस जाओ जमीन हमारे आपकी नहीं किसी के बाप की के नारे लगाए गए जुलूस में पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव विरेंद्र यादव जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय के किसान नेता राजीव यादव निशांत राज राहुल यादव जनवादी किसान सभा अंबेडकरनगर से जय प्रकाश राम जगत गोविंद नारायण मिश्र प्रमुख रूप से शामिल रहे
पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव विरेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के सुमाडीह खुरचंदा बखरिया सुलेमापुर अंडीका छजोपट्टी वहीं सुलतानपुर के कलवारीबाग भेलारा बरामदपुर सजमापुर के किसान अंडिका बाग में आंदोलनरत हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे के गांव संकट में हैं देश में करोड़ों लोग विस्थापन का दंश झेल रहे हैं जिन्होंने अपनी जमीन विकास परियोजनाओं के नाम पर दे दी और खुद सड़कों पर बंजारे की जिंदगी जी रहे हैं
जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय के किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि विकास के इस कड़वे स्वाद ने जो हकीकत सामने लाई है उसको देखते हुए इन गांव के लोगों ने तय किया है कि वह धरती माता का सौदा नहीं करेंगे कई ऐसे किसान मजदूर हैं जिनकी जमीनें एक्सप्रेसवे में गई और जो फिर उनपर बुलडोजर चलने की नौबत आ गई है
किसान नेता निशांत राज ने कहा कि विकास से विस्थापन और विनाश की प्रक्रिया यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जिसमें 35 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव है गांव किसानों को खत्म करने वाली सरकारी दावे के अनुसार चौथी औद्योगिक क्रांति के निशाने पर पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे पड़ने वाले गांव हैं जुलूस में लालबहादुर कौशल्या मेवाती, गीता, विद्या, मिथलेश, जय प्रकाश, मुस्कान, श्वेता, रत्न गंगा, मदन लाल आदि आसपास के गांव वाले शामिल रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment