चुनाव में बाधा डालने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही: सीओ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चुनाव में बाधा डालने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही: सीओ

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या को लेकर आपसी सौहार्द बनाए रखने व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य सोमवार की शाम एसपी आरए गाजीपुर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा पीएससी जवानों के साथ जमानिया नगर कस्बा बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। इसी दौरान कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह सीओ विधि भूषण मौर्य आदि पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। चेतावनी दी कि चुनाव में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी चुनाव कराने के लिए यहां एक प्लाटून पीएसी भी आने वाली है। इस अवसर पर सीओ विधि भूषण मौर्य कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह दिग्विजय तिवारी आदि पुलिस बल के जवान के फ्लैग मार्च में शामिल रहे। सोमवार की श्याम एसपीआरए नेतृत्व में नगर कस्बा दुल्हनिया मोंड से लेकर एन एच 24 सड़क तक फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस बल ने चुनाव के समय नगर वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी शराब वाटते पकड़ा गया। तो उसके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्यवाही किया जायगा। इसलिए आदेश निर्देश का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल दें। इस अवसर पर एसआई दिग्विजय तिवारी सुभाष यादव आदि सहित काफी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment