टावर की बैटरी चोरी करने वाले चोरों के गिरोह का हुआ पर्दाफाश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

टावर की बैटरी चोरी करने वाले चोरों के गिरोह का हुआ पर्दाफाश

#DRS NEWS 24Live
  


गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:स्वाट टीम सर्विलांस टीम व थाना नोनहरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरो के विरूद्ध की गयी बड़ी कार्यवाही टावर की बैंटरी चोरी करने वाले चोरो के गिरोह का पर्दाफाश।
एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में व 05 अभियुक्त चढे पुलिस के हत्थे।
मौके से घटना मे प्रयुक्त एक अदद पिकअप व एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर 07 अदद चोरी की टावर की बैटरी बरामद।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल नेतृत्व मे दिनाकं 03.03.2023 को स्वाट टीम सर्विलांस टीम व थानाध्यक्ष नोनहरा व उ0नि0 अनूप यादव मय हमराह मुखबीर की सूचना पर टावर की बैंटरी चोरी करने वाले चोरो के संगठन को चोरी की 07अदद टावर की बैटरी व घटना मे प्रयुक्त एक पिकअप व एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ जनपद के अलग अलग स्थानो से पुलिस टीम थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह थाना नोनहरा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि 0 रामाश्रय राय उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी स्वाट टीम उ0नि0 अनूप यादव हेड कांस्टेबल विनय कुमार स्वाट टीम कांस्टेबल चन्दनमणि तिवारी स्वाट टीम कांस्टेबल जयंत सिंह स्वाट टीम कांस्टेबल अजय प्रसाद स्वाट टीम कांस्टेबल आदर्श यादव कांस्टेबल प्रशांत कनौजिया कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार म0 कांस्टेबल अन्यया द्विवेदी द्वारा गिरफ्तार किया गया चोरो के संगठन द्वारा जनपद के अलग अलग स्थानो से टावर की बैटरी चोरी कर औने  पौने दामो पर वाराणसी गजियाबाद  व दिल्ली जैसे शहरो मे बेच कर मिलने वाले पैसो को आपस मे बाँट लिया जाता था  दिनांक 24.03.2023 को वादी सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र पशुराम मिश्रा निवासी सिलाईच थाना मो0बाद जनपद गाजीपुर की तहरीर पर थाना नोनहरा पर  मु0अ0स0 46/23 धारा 457/380/411/413/414/120 बी भादवि बनाम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवही प्रचलित थी अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के पास से मले तमंचे व कारतूस के विरूद्ध
मु0अ0सं0 52/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment