परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी, छात्रो ने दी थाने में तहरीर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी, छात्रो ने दी थाने में तहरीर

#DRS NEWS 24Live
  


हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:टीचर द्वारा अंक बढ़ाने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया है। शिक्षक पर आरोप है की उसने कई लोगों से इसी तरह से धन की उगाही की है। फिलहाल एक छात्रा सहित दो लोगों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कह रही है।
छात्रों से परीक्षा में पास कराने या एडमिशन ना होने पर एडमिशन कराने का ठेका लेकर धन उगाही का यह मामला कुरारा थाना कसबे का है। यहां कस्बे का रहने वाला राघवेन्द्र नाम का एक प्राइवेट शिक्षक जो सभी स्कूलों में साठगांठ करके छात्र छात्राओं का काम कराता था। चकोठी गांव की रहने वाली रीता ने कुरारा थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है की एडमिट कार्ड ना मिल पाने की वजह से पेपर नहीं दे पाई थी। तब राघवेंद्र ने मुझसे सात हज़ार रुपये लेकर परीक्षा दिलाने की बात कही थी। लेकिन जब परीक्षा नहीं हो सकी तो अब राघवेन्द्र पैसे वापस नहीं कर रहा।कुरारा थाना पुलिस को दूसरी तहरीर देने वाला कक्षा 12 का छात्र शिवेंद्र सिंह है। उसने बताया कि गणित और विज्ञान में नंबर कम आये तो राघवेंद्र ने सात हज़ार रुपए लेकर पास कराने की बात कही थी। अब पैसे भी वापस नहीं कर रहा है। इन दोनों ही छात्रों की तहरीर पर सीओ सदर राजेश कमल ने बताया की तहरीर मिल गई है। इस प्रकरण में गहनता से जांच की जा रही है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment