अतीक के ISI लिंक पर बड़ी खबर, जानें किन कंपनियों के अकाउंट से भेजे गए रुपए - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अतीक के ISI लिंक पर बड़ी खबर, जानें किन कंपनियों के अकाउंट से भेजे गए रुपए

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज। 17 साल की उम्र से खून की नदियां बहाकर बलवान बने माफिया अतीक का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लिंक पर बड़ी खबर सामने आई है।सूत्रों  से खबर है कि एमजे इंफ्रा स्टेट प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड के अकाउंट से आईएसआई के यूसुफ को रुपए भेजे गए थे,ये अतीक के करीबियों की कंपनी है।यूसुफ आईएसआई के कमांडर सलीम उर्फ पतला के लिए काम करता था। पूर्व में यूसुफ के जरिए अतीक की आईएसआई के लोगों से मुलाकात भी हो चुकी है।
सलीम के संपर्क में आया था माफिया अतीक
26 जनवरी 2010 को मेरठ की रूबी और पाकिस्तानी असद को रुड़की, हरिद्वार में गिरफ्तार किया गया था।असद नाम बदलकर रह रहा था और पासपोर्ट भी बनवाया था। उस समय माफिया अतीक अहमद के लोगों ने ही पाकिस्तानी असद की मदद की थी। दोनों आईएसआई एजेंट थे। उस समय ही अतीक, सलीम उर्फ पतला के संपर्क में आया था। पहले गिरफ्तार हो चुके आईएसआई एजेंट नासिर से अतीक के भाई अशरफ की मुलाकात हो चुकी है। जून 2011 को रुड़की में पकड़ा गया मेरठ निवासी आईएसआई एजेंट फुरकान अहमद ने पूछताछ में मददगार के तौर पर अतीक का नाम लिया था, लेकिन उस समय जांच आगे नहीं बढ़ी थी।
माफिया अतीक ने कबूला आतंकी संगठनों से अपने संबंध
बता दें कि उत्तर प्रदेश को दहला देने वाला उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसका अशरफ को गुरुवार को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में जो रिमांड कॉपी पेश की गई, उसके मुताबिक अतीक अहमद ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और कई आतंकी संगठनों से अपने संबंध कबूल किए हैं। वहीं अतीक अहमद ने अपने बेटे असद की फरारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम की मदद ली थी। असद को छिपाने के लिए यह मदद ली गई थी।

No comments:

Post a Comment