पराउगंज चौकी क्षेत्र में चोरी,तमाम घटनाओं की आ गई बाढ़ चौकी इंचार्ज को कोई फर्क नहीं पड़ता घटना के 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज करना दर्शाता है चौकी इंचार्ज की नीयत ठीक नहीं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पराउगंज चौकी क्षेत्र में चोरी,तमाम घटनाओं की आ गई बाढ़ चौकी इंचार्ज को कोई फर्क नहीं पड़ता घटना के 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज करना दर्शाता है चौकी इंचार्ज की नीयत ठीक नहीं

#DRS NEWS 24Live
पराउगंज चौकी क्षेत्र में चोरी,तमाम घटनाओं की आ गई बाढ़ चौकी इंचार्ज को कोई फर्क नहीं पड़ता घटना के 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज करना दर्शाता है चौकी इंचार्ज की नीयत ठीक नहीं
  


जौनपुर: रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क:पराउगंज चौकी क्षेत्र में चोरी,तमाम घटनाओं की आ गई बाढ़ चौकी इंचार्ज को कोई फर्क नहीं पड़ता घटना के 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज करना दर्शाता है चौकी इंचार्ज की नीयत ठीक नहीं इसी क्रम में इसी क्रम में घटना सुंदरम दुबे पुत्र विनय कुमार दुबे ग्राम व पोस्ट कुटीर चक्के जिला जौनपुर निवासी के यहां 29 तारीख को रात में चोरी होती है जिसकी सूचना अपने चौकी पर दी और उसके साथ-साथ 112 नंबर पर कॉल करके उनको भी सूचित किया इन सब घटनाओं के बाद पुलिस बहुत ज्यादा एक्टिव मूड में नहीं लग रही थीं तो थाने पर जाके चक्कर काटने के बाद भी F.I.R  9 तारीख को दर्ज हुई पुलिस इस पर कड़ा रुख नहीं अपना रही है मुझे जिस व्यक्ति पर संदेह हो रहा  है उसका नाम देने पर भी  वह उस पर उस तरीके की प्रक्रिया नहीं कर रहे हैं और टालमटोल करके आगे पीछे घुमाया जा रहा है परिजनों से बात करने के बाद मरता क्या न करता वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए निर्णय निकला कि नाम बताने वाले को  ₹ 50000 का इनाम दिया जाएगा यह घोषणा भुक्तभोगी परिवार ने प्रेस बयान में किया है अब देखना है की चौकी इंचार्ज की नींद स्वयं टूटती है या उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा जनपद के आला अधिकारी समय रहते ध्यान नहीं दिए तो स्थिति और भयावह होती जाएगी

No comments:

Post a Comment