सावधान पेट में जुड़वा बच्चे हो तो अल्ट्रासाउंड की फीस डबल यानी 14 सौ रु लेकर ही वेद डायग्नोस्टिक सेंटर जाएं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सावधान पेट में जुड़वा बच्चे हो तो अल्ट्रासाउंड की फीस डबल यानी 14 सौ रु लेकर ही वेद डायग्नोस्टिक सेंटर जाएं

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर :रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क:सावधान पेट में जुड़वा बच्चे हो तो अल्ट्रासाउंड की फीस डबल यानी 14 सौ रुपए लेकर ही वेद डायग्नोस्टिक सेंटर पर जाएं अन्यथा रिपोर्ट नहीं दी जाएगी पत्नी को जुड़वा बच्चा है तो अल्ट्रासाउंड की फीस भी डबल हो गई अल्ट्रासाउंड के नाम पर मनमाने ढंग से वसूला जा रहा हैं फीस
डायग्नोस्टिक सेन्टर के नाम पर किया जा रहा आमजन का शोषण नगर स्थित नईगंज क्षेत्र निवासी राहुल कुमार गुप्ता अपनी गर्भवती पत्नी प्रिया के गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य हेतु अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दिनांक 23 मई 2023 को नईगंज स्थित कुमार पेट्रोल पंप के सामने वेद डायग्नोस्टिक सेंटर पर गए तो अल्ट्रासाउंड की फीस 700/- रू0 बताया गया, जिसे राहुल गुप्ता ने फोन पे के माध्यम से भुगतान कर दिया। जिसके बाद उसकी पत्नी के पेट का अल्ट्रासाउंड हुआ। अल्ट्रासाउंड होने के बाद वहां के स्टाफ ने कहा आपकी पत्नी के पेट में जुड़वा बच्चा है इसलिए आपको 2 बच्चे के अल्ट्रासाउंड का पैसा 1400 /- रू0 देना होगा।
इस बात को लेकर राहुल गुप्ता ने कहा कि इसके पहले भी मैंने अपनी पत्नी का यही अल्ट्रासाउंड 600 रू में दिनांक 06/04/2023 को न्यू डायग्नोस्टिक सेंटर जिला अस्पताल के निकट कराया था। इस बात से वेद डायग्नोस्टिक सेंटर के स्टाफ और इंचार्ज ने कहा मुझे यह पैथोलॉजी चलाने के लिए उच्च अधिकारियों एवं डॉक्टरों को कमीशन देना पड़ता है। यह सब पैसा क्या मैं अपने घर से लाऊंगा मेरा दिमाग खराब मत करो नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। जाओ 700 /- रू0 और लेकर आओ और अपना अल्ट्रासाउण्ड का रिपोर्ट लेकर जाओ। अगर बिना पैसा लिए अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट लेने के लिए आओगे तो तुम्हारे लिये अच्छा नही होगा। राहुल गुप्ता मजबूर होकर दिनांक 25 मई 2023 को पुन: न्यू डायग्नोस्टिक सेंटर पर अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड 600 रू में कराया और वहाँ से रसीद भी प्राप्त किया।
उक्त वेद डायग्नोस्टिक सेंटर से पीडि़त होकर राहुल ने आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक पत्र देते हुए वेद डायग्नोस्जिक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है कि जैसे मेरे साथ कृत्य हुआ है ना जाने कितने आम जनता के साथ इस प्रकार का धोखाधड़ी करके धन उगाही करने का कार्य होता होगा। राहुल गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि अल्ट्रासाउंड के नाम पर मुझसे 700 रू भी धोखेबाजी करते हुए हड़प लिया गया है और मेरी पत्नी का अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट भी नही दिया गया।

No comments:

Post a Comment