पुरानी पेंशन बहाली के लिए 18 मई को निकलेगी विशाल पदयात्रा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पुरानी पेंशन बहाली के लिए 18 मई को निकलेगी विशाल पदयात्रा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक रोशन लाल एवं बालेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रेस नोट जारी करते हैं बताया है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिनांक 18 मई 2023 को समय 2.00 बजे से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क लंका से सरजू पांडे पार्क कचहरी तक विशाल पदयात्रा जनपद के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक रोशन लाल ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम देश व प्रदेश के अधिकारियों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए छलावा है। एनपीएस पूरी तरह से शेयर मार्केट पर आधारित पेंशन स्कीम है। एनपीएस में कर्मचारियों का कटा हुआ पैसा सुरक्षित नहीं है ना ही एनपीएस से लोन के रूप में धन निकासी का कोई प्रावधान है। जिला संयोजक सदस्य बालेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक देश व प्रदेश के शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष चलता रहेगा। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रोशन लाल और महासंघ के जिलाध्यक्ष बालेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से जनपद के समस्त सफाई कर्मचारी साथ में शिक्षक एवं समस्त विभागों के कर्मचारियों से 18 मई की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में समय 2.00 तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क लंका में पहुंचने की अपील किया है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment