हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि रिक्शा चालक सहित एक अन्य यात्री घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे को अंजाम देकर भागने वाले ट्रैक्टर सहित चालक की पुलिस तलाश कर रही है।यह हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र में पारा रैपुरा गांव के बरगदिया मोड़ के पास हुआ है। यहां एक ई-रिक्शे में अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारी है और हादसे को अंजाम देकर भाग निकला है। इस हादसे में ई-रिक्शे पर सवार बड़ा पचखुरा गांव निवासी पंकज सोनकर(21) की मौके पर मौत हो गई है। जबकि रिक्शा चालाक 68 वर्षीय विश्राम वर्मा सहित 70 वर्षीय अर्जुन यादव घायल हुए हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमीरपुर पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में पंकज सोनकर की मौके पर मौत हुई है, जबकि रिक्शा चालाक सहित एक व्यक्ति और घायल हुए थे जिनका इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment