गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: 04 परिवारों की विदाई हुई। परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन्स गाजीपुर के प्रांगण में कुल 10 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से 04 पारिवरिक विवादों का निस्तारण किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे आपसी पारिवारिक हुए विवादों के निस्तारण के क्रम में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र पर निम्नलिखित परिवारों के विवादो का निस्तारण किया गया 1.नन्दनी पत्नी छोटू निवासी गायघाट थाना जमानिया की शिकायत थी कि उसके पति पडोसी की सुनकर उसके साथ हमेशा मार पीट करते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई।
2. अंजली वर्मा पत्नी विकास वर्मा की शिकायत थी कि पूर्व मे उसके पति प्रेम विवाह किये थे जिस कारण दोनो के आचार विचार एक थे लेकिन अब माता पिता के प्रेरित करने पर उसके पति मार पीट करते रहते है इस पर पति और सास-ससुर को समझाकर विदाई करवाई गई । 3.बिन्दु पत्नी गोविन्द राम निवासी मुबारकपुर जुगुनू थाना बरेसर गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिये उसके साथ मार पीट करते रहते है इस पर दोनो पक्षो को समझाकर विदाई करवाई गई। 4 .तारा देवी पत्नी रामधारी यादव निवासी कोठिया बिसुनपुरा थाना नोनहरा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति शराब पीकर हमेशा उसके साथ मार पीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। दो परिवारिक विवाद मे दोनो पक्ष अनुपस्थित थे कुशलता के बाद तीन परिवारिक विवाद के प्रकरण को बन्द कर दिया गया एक परिवारिक विवाद को विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुये बन्द कर दिय गया।
इन सभी प्रकरण के निस्तारण में सम्भ्रान्त व्यक्ति विक्रमादित्य मिश्र वीरेंद्र नाथराम सरिता गुप्ता शिवशंकर तिवारी महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी उपनिरीक्षक रेनू यादव महिला आरक्षी सुनीता देवी आरक्षी आलेश कुमार महिला आरक्षी रोली सिंह होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग उपस्थित थे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
2. अंजली वर्मा पत्नी विकास वर्मा की शिकायत थी कि पूर्व मे उसके पति प्रेम विवाह किये थे जिस कारण दोनो के आचार विचार एक थे लेकिन अब माता पिता के प्रेरित करने पर उसके पति मार पीट करते रहते है इस पर पति और सास-ससुर को समझाकर विदाई करवाई गई । 3.बिन्दु पत्नी गोविन्द राम निवासी मुबारकपुर जुगुनू थाना बरेसर गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिये उसके साथ मार पीट करते रहते है इस पर दोनो पक्षो को समझाकर विदाई करवाई गई। 4 .तारा देवी पत्नी रामधारी यादव निवासी कोठिया बिसुनपुरा थाना नोनहरा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति शराब पीकर हमेशा उसके साथ मार पीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। दो परिवारिक विवाद मे दोनो पक्ष अनुपस्थित थे कुशलता के बाद तीन परिवारिक विवाद के प्रकरण को बन्द कर दिया गया एक परिवारिक विवाद को विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुये बन्द कर दिय गया।
इन सभी प्रकरण के निस्तारण में सम्भ्रान्त व्यक्ति विक्रमादित्य मिश्र वीरेंद्र नाथराम सरिता गुप्ता शिवशंकर तिवारी महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी उपनिरीक्षक रेनू यादव महिला आरक्षी सुनीता देवी आरक्षी आलेश कुमार महिला आरक्षी रोली सिंह होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग उपस्थित थे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment