वाराणसी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भेलूपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुलसीपुर महमूरगंज इलाके में रहने वाले रामकुमार सिंह के मकान में छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से देह व्यापार में मिले पैसे और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।
आपत्तिजनक अवस्था में एक महिला को पकड़ा
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करनी शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कमरे से आपत्तिजनक अवस्था में एक महिला को पकड़ा है। जबकि तीन अन्य महिलाएं अलग-अलग कमरों से मिलीं। कमरे में रखे कूड़ेदान में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है।
पुलिस की पूछताछ में एक महिला ने बताया की उसके मोबाइल में चैट ग्रुप बने हुए हैं। जिसके माध्यम से फोटो भेज कर लड़कियों को पसंद कराया जाता है। पसंद के आधार पर पैसा भी बता दिया जाता है। तुलसीपुर स्थित घर से पकड़े गए सेक्स रैकेट में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पकड़े गए लोगों का आरोप है कि मकान मालिक की जानकारी में यह सब चलता था।
No comments:
Post a Comment