मौदहा के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष को मिला 50% वोट - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मौदहा के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष को मिला 50% वोट

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान: मौदहा नगर पालिका क्षेत्र हमेशा से ही त्यौहार के टाइम पर सेंसटिव रहता है। इस क्षेत्र के लोगों ने इस बार इतिहास रचते हुए एक मुस्लिम चेयरमैन चुना है। जीते हुए चेयरमैन को पड़े हुए वोटों का लगभग 50 प्रतिशत वोट मिला है। जबकि इस कस्बे में हिन्दू वोटर से कम मुस्लिम वोटर हैं। जीते हुए चेयरमैन भी मानते हैं की मतदाताओं ने जात पात को छोड़ कर उसे जिताने का काम किया है। जिस पर वह खरा उतरने की कोशिश करेगा।मौदहा नगर पालिका जिले की चर्चित नगर पालिका है। यहां आज तक जो भी चेयरमैन बना वह दोबारा रिपीट नहीं हुआ। इस सीट पर 40 हज़ार मतदाता है और हिन्दू मुस्लिम मिक्स आबादी में रहता है। अक्सर तीज त्योहारों के टाइम पर सेंसटिव हो जाता है। इस बार नगर निकाय चुनाव में यह सीट सामान्य थी। जिसके बाद सामान्य वर्ग के लोगों को ख़ुशी थी की इस बार वह अपना चेयरमैन बनायेंगे। जिसकी तैयारी में सामान्य वर्ग के कई प्रत्याशी ताल ठोंक रहे थे। लेकिन जब राजनैतिक पार्टियों द्वारा टिकट बटवारे की नौबत आई तो सत्ताधारी पार्टी ने ओबीसी जाती के प्रत्याशी बाल्मीकि गोस्वामी को मैदान में उतार दिया। जो सामान्य वर्ग को नागवार गुज़रा। भाजपा से बगावत कर ठाकुर जाती के कार्य कर्त्ता आशीष सिंह निर्दलीय मैदान में उतर गए। जिनको सामान्य बिरादरी के मतदाताओं का समर्थन तो ज़बरदस्त मिला, लेकिन वह वोट में तब्दील ना होकर 2660 वोट में ही सीमित रह गया।वोट पाने वाले दो हिन्दू प्रत्याशी और दो मुस्लिम प्रत्याशी रह गए थे जिनके बारे में यह कहा जा रहा था की चारों प्रत्याशी ठीक ठाक वोट पाने वाले हैं। जिनमें भाजपा से बाल्मीकि गोस्वामी, भाजपा से बागी आशीष सिंह, सपा से बिस्मिल्ला बानो, बसपा से रज़ा मुहम्मद। ऐसे में इस सीट पर 26811 वोट पड़े। जबकि इस सीट पर 45 प्रतिशत मुस्लिम जबकि 55 प्रतिशत हिन्दू वोटर है। वोटों की जब गिनती हुई तो परिणाम चौंकाने वाले थे, यहाँ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रज़ा मुहम्मद को 50 प्रतिशत वोट मिले।मतदाताओं ने 12865 वोट रज़ा मुहम्मद को दिए, जबकि सपा प्रत्याशी बिस्मिल्ला बानो भी 1730 वोट ले गईं, जिसमें भी मुस्लिम वोट की संख्या ज़्यादा थी। ऐसे में मौदहा नगरपालिका की सीट तक हाथी में सवार होकर पहुंचे रज़ा मुहम्मद ने बताया की उनको सभी जातियों का वोट मिला है। नगर के लोगों ने हिन्दू-मुस्लिम की दीवार को गिरा कर उनके पक्ष में मतदान किया है। ऐसे में सभी का सम्मान रखना अब मेरी ज़िम्मेदारी है। रज़ा मुहम्मद ने कहा की वह सभी के हित में काम करते हुए नगर का बेहतर विकास करने की कोशिश करेंगे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment