केराकत में लोकतंत्र का महापर्व सकुशल संपन्न,67.00% हुआ मतदान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

केराकत में लोकतंत्र का महापर्व सकुशल संपन्न,67.00% हुआ मतदान

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर केराकत । प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को सकुशल संपन्न हो गया इसी कड़ी केराकत नगर निकाय चुनाव में 10 नगर अध्यक्ष सहित कुल 61 सभासदो के लिए गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। हालांकि मौसम के खराबी की वजय से सुबह नौ बजे तक 6.95% मतदान पड़े।खराब मौसम के छटते ही कड़ी धूम निकलना शुरू हुई जिसके बाद चिलचिलाती धूप को नजरंदाज करते हुए मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें पोलिंग बूथ लगी रही।जिसमें महिला मतदाताओं की भीड़ काफी संख्या में देखने को मिली। वोटिंग के दौरान आईजी अखिलेश चौरसिया ने पब्लिक इंटर कालेज में बने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किए इस दौरान कुछ समय के लिए हड़कंप मच रहा। शाम छः बजे कुल 67.00% वोटिंग होने के साथ ही मतपेटियों को सील कर भारी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया। चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले प्रत्याशियो की किस्मत मतपेटी बंद हो गई जिनके भाग्य का फैसला आने वाली 13 मई होनी है
बता दे कि केराकत नगर निकाय चुनाव के लिए दो मतदान केंद्र पब्लिक इंटर कालेज व तहसील परिसर में बनाये गये थे जिनमे कुल 16 बूथ थे। नगर अध्यक्ष सहित कुल 11 वार्डो के सदस्यों के भाग्य का फैसला 12992 मतदाता को करनी थी। शांति पूर्ण माहौल में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकार, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण करते नजर आये इस दौरान मतदान केन्द्र पर वोटिंग करने पहुंचे एक युवक की जांचोपरांत संदिग्ध पाये जाने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है विकलांग व वृद्ध मतदाताओं पोलिंग बूथ पहुंच किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में एक तरफ जहां पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदाताओं की भारी भीड़ देखने के साथ ही वृद्ध व विकलांग मतदाता भी अपने मत का प्रयोग किये।गौरतलब है कि नरहन वार्ड संख्या 7 की निवासी चंद्रकला देवी 97वर्ष स्कूटी से अपने पोते के साथ तहसील परिसर में बने पोलिंग बूथ पर पहुंच अपने मताधिकारी का प्रयोग किया तो वही विकलांग मंगला देवी व कमालुद्दीन ट्राई साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंच अपने मताधिकारी का प्रयोग किया

No comments:

Post a Comment