डीआईजी ने लिया निकाय चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लिया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

डीआईजी ने लिया निकाय चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लिया

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान: में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज डीआईजी विपिन मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की नीयत रखने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की सब पर नज़र है। अगर शिकायत मिली तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस को चिन्हित किया गया है। चुनाव को शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पीएसी और सीआईएसएफ शासन के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। बाकी अन्य जनपद से भी फोर्स उपलब्ध रहेगी।हमीरपुर में तीन नगरपालिका और चार नगर पंचायतें हैं। यहां 11 मई को चुनाव होना है। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है। जिसकी आज डीआईजी आज समीक्षा की। डीआईजी ने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की नीयत रखने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है की ऐसे लोग जिले को छोड़ कर बाहर चले जाएं। अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके लिए कार्य योजना तैयार है। एक-एक आदमी हमारे रडार पर है। हर थाना वार सूची तैयार है। ऐसे लोगों को पाबन्द भी कराया जाएगा और 149 सीआरपीसी की नोटिस भी दी जायेगी।डीआईजी विपिन मिश्रा ने कहा की जिले के सभी थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जनपद की तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं। जिसके लिए 86 मतदान केन्द्र हैं। जिन्हें कई क्लस्टर में बांटा गया है। कलस्टर मोबाइल टीम एक्टिव रहेगी। जो पांच से सात मिनट के अन्दर मतदान केंद्र तक पहुंच जायेगी। ताकि किसी को मतदान में गड़बड़ी करने या किसी तरह से प्रभावित करने का मौका नहीं मिले।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment