हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:देर शाम सड़क हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई। हाईवे पर सिपाही को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारा। गंभीर रूप से घायल सिपाही को कानपुर रेफर किया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सिपाही की मौत की सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। सिपाही मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला था।जिले की सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र चौकी में तैनात सिपाही सर्वेश कुमार पाल जौनपुर का रहने वाला है। लेकिन सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी में उसकी तैनाती थी। बीती शाम सर्वेश कुमार पाल किसी आरोपी को पकड़ने के लिए चौकी से निकला था। जैसे ही नेशनल हाईवे 34 पर आया, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में सिपाही गंभीर घायल हुआ था, जिसे सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था। लेकिन कानपुर में इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई।सिपाही की मौत की सूचना जैसे ही हमीरपुर पहुंची। पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल सुमेरपुर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। और सिपाही की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। जिनके आने के बाद सिपाही सर्वेश कुमार पाल का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment