जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव :खुटहन थाना क्षेत्र के सुईथाखुर्द गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर बुल्डोजर गरज उठा गांव में पहुंच, चकमार्ग पर हुए अतिक्रमण को खाली किया। गया बता दें कि 25 मई 2023 को सुईथाखुर्द गांव में चकमार्ग के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में अतिक्रमण के विरुद्ध याचिका दायर की गई थी याचिकाकर्ता श्याम नारायण चौहान व अन्य लोगों द्वारा शिकायत की गई थी चकमार्ग को अवैध रूप से उमाशंकर चौहान द्वारा कब्जा कर घर बनाया जा रहा है। बताते चलें कि यह मामला लगभग 05 वर्ष पुराना है। श्याम नारायण चौहान ने बताया शिकायत किया कि कब्जेदार चकमार्ग को खाली नहीं कर रहे है। आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद उक्त आदेश के क्रम में 25 मई को राजस्व विभाग व पुलिस टीम के साथ पहुंचकर माननीय उच्च न्यायालय का आदेश का पालन कराते हुए चकमार्ग को खाली कराया गया। लेकिन इस कार्यवाही से याचिकाकर्ता संतुष्ट नही है उसने कहा कि रास्ते को पूरी तरह से खाली नही किया गया है, पैमाइस सही तरीके से नही किया गया है। जिसकी शिकायत याची ने दुबारा किया हुआ है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी शाहगंज व खुटहन पुलिस की भारी टीम मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment