तीन दिन पैमाइस ब्लॉक में नहीं थम रहा सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग का खेल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

तीन दिन पैमाइस ब्लॉक में नहीं थम रहा सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग का खेल

#DRS NEWS 24Live
नवीन परती जमीन की राजस्व टीम द्वारा की गई पैमाइश।
प्रयागराज:रिपोर्ट - संदीप सिंह: शंकरगढ़। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत शासकीय ज़मीन एवं सरकारी परती जमीन पर कुछ दबंग ग्रामीणों द्वारा हो रहे जबरन अतिक्रमण के चलते गांवों का विकास बाधित हो रहा है। गांवों की तस्वीर व तक़दीर बदलने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान करने का प्रयास किया जाता है लेकिन शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के चलते विभिन्न विकास कार्य बाधित हो रहा है। अतिक्रमण ब्लॉक के हर गांव के लिए विकराल समस्या बन गई है। शासन - प्रशासन के उदासीन रवैए के चलते हर गांव में लगभग 50 - 60 प्रतिशत लोग अतिक्रमण कर जमीन को हड़प चुके हैं। कई पंचायतों में जनप्रतिनिधि खुद इस कार्य में संलिप्त रहते हैं, जिस कारण अतिक्रमण के मामले में चुप्पी साध लेते हैं। एक दूसरे की देखादेखी दूसरे, तीसरे के कारण गांव में न तो चारगाह बच पाता न ही खेल का मैदान बचा है। ग्राम पंचायत पगुवार में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान गुलाब सिंह पटेल की शिकायत पर नवीन परती जमीन की पैमाइश करने ग्रामसभा पगुवार में उप जिलाधिकारी बारा सुदन अब्दुल्ला के आदेश के अनुपालन में तहसील स्तर से गठित राजस्व टीम पैमाइश करने पहुंची। नायब तहसीलदार शंकरगढ़ राकेश सिंह यादव की देखरेख में ग्रामसभा पगुवार के आराजी संख्या 4,10,12,13,14,15,16,17,18,19,80,81, व 84, की तहसील स्तरीय जांच कर किया गया चिन्हित। एक एक घर की राजस्व टीम द्वारा की गई जांच एवं गहन से छानबीन, तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद राजस्व टीम ने किया अवैध कब्जा धारियों को चिन्हित कर अवैध कब्जा धारियों से मांगे जाएंगे वैध जमीन के कागजात एवं सब की खतौनी। मुक्त आराजी मान पर निर्मित निवासरत व्यक्तियों का नाम व पता नोट किया गया। उक्त जमीनों की पैमाइश  दिनांक 18/5/2023 से  20/5/2023 तक किया गया। ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने कहा कि ग्राम सभा की जमीन खाली हो जाने के बाद जिन गरीबों के पास जमीन नहीं है उनको पट्टा दिया जाएगा और शेष जो जमीन बचेगी उनमें सरकारी आवास, शौचालय, ओपन जिम, सचिवालय, गौशाला, खेल के मैदान जैसे तमाम गांव के समुचित विकास हित में कार्य किए जाएंगे। मौके पर ग्राम प्रधान गुलाब सिंह पटेल, प्रभास नेता, कमलेश सिंह, व ग्राम सभा के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment