गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा कक्षा बारहवीं का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। जिसमें शुभांगी राय 94.8 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। प्रिंस यादव 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय अभिनव सिंह 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। अमन वर्मा 91.2 प्रतिशत अंशिका मद्धेशिया 90.4 प्रतिशत वरुण कुमार यादव एवं अविनाश चौरसिया 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। अभिनव सिंह ने रसायन विज्ञान व कंप्यूटर विज्ञान में 99 अंक व भौतिक विज्ञान में 95 अंक दीपक कुशवाहा ने गणित में 98 अंक शुभांगी राय ने अर्थशास्त्र में 99 अंक हिंदी में 95 अंक बिजनेस स्टडीज व एकाउण्टस 95 अंक प्राप्त किया। विद्यालय के संस्थापक जगदीश सिंह कुशवाहा व प्रबंधक राजेश कुशवाहा एवं विद्यालय परिवार सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment