मुम्बई में दवा लेने निकला व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में गायब - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मुम्बई में दवा लेने निकला व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में गायब

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना अंतर्गत लवायन गांव का गंगा चौरसिया सुबह मुम्बई में दवा लेने निकला व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया काफी खोजबीन के बाद स्वजन पता नहीं लगा पाए लवायन गाँव निवासी गंगा चौरसिया 48 मुम्बई के कल्याण में रहकर वर्षों से पान की दुकान चलाते थे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे l
रविवार की सुबह वे दवा लेने के लिए घर से निकले तो मीरा रोड़ में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को फोन कर सतब्दी अस्पताल आने की बात कही जिसके बाद रिश्तेदारों ने सुबह 6:20 पर फोन कर बात की साथ ही आटो चालक से कोण गाँव तोलनाका से मीरा रोड़ आने की बात कही समय से न पहुचने पर रिश्तेदारों ने फोन किया तो नंबर बंद आने लगाजिसके बाद कयी बार प्रयास किया गया पर मोबाइल बंद ही बता रहा था काफी खोज बीन के बाद थके हारे स्वजनों ने कोण गाँव पुलिस स्टेशन में तहरीर दीगंगा चौरसिया के घर में पत्नी मनभावती देवी दो बेटी बबिता कविता के अलावा दो बेटे शिवम् आयुष है घर में कमाने वाले गंगा अकेले थे पुरे परिवार की जिम्मेदारी उन्ही के कंधों पर थी गंगा को गायब हुए तीन बीत जाने पर स्वजन व गाँव के लोग काफी चिंतित हैl
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

शहरी गरीबों को सेवायोजित करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: डिप्टी कलेक्टर परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण  डूडा  द्वारा दीनदयाल अन्तोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी गरीबों को सेवायोजित करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले के अन्तर्गत शहरी बेरोजगारों को रोजगार सहायतार्थ 2.00 लाख तक व्यक्तिगत ऋण एवं रू- 10 लाख तक समूह ऋण हेतु आवेदन निःशुल्क आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन नगर पालिका परिषद गाजीपुर, जमानियॉ व मुहम्मदाबाद के शहरी क्षेत्र के निवासी ही कर सकते है। रोजगार ऋण स्वीकृत होने पर ब्याज सब्सिीडी डूडा द्वारा दिया जायेगा। इसके लिये नगर क्षेत्र गाजीपुर, जमानियॉ व मुहम्मदाबाद का निवासी होना तथा शहरी गरीब की श्रेणी होनी अनिवार्य है। इसी प्रकार स्वंय सहायता समूह बना कर 10 लाख का सामूहिक ऋण के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। सामूहिक ऋण हेतु 5 अथवा ज्यादा महिला सदस्यों वाले स्वयं सहायता समूह द्वारा व्यवसाय हेतु आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र आधार कार्ड दिखा कर कार्यालय दिवस में जिला नगरीय विकास अभिकरण  डूडा  कार्यालय  ददरीघाट चौराहा  गाजीपुर से प्राप्त कर दिनांक 25.05.2023 तक जमा किये जा सकते है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

निस्तारण के संबंध में 21 मई को लोक अदालत में जाकर चालानों का निस्तारण करवाएं

गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेशानुसार दिनांक 21.05.2023 को आयोजित लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लंबित ई चालानों के निस्तारण के संबंध में जनपद वासियों को 112पीआरवी और प्रचार वाहन तथा होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है की ज्यादा से ज्यादा लोग दिनांक 21.05.2023 को लोक अदालत में समय सुबह 10 बजे जाकर अपने लंबित ई चालानों का निस्तारण करवाए।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment