नारीबारी क्षेत्र में खनन माफियाओं के आगे घुटने टेका - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नारीबारी क्षेत्र में खनन माफियाओं के आगे घुटने टेका

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट इंद्रसेन सिंह: जारी नारीबारी क्षेत्र में खनन विभाग की सरपरस्ती में इन दिनों मिट्टी के अवैध खनन का धंधा परवान पर है खनन माफिया धरती का सिंगार उजाड़ रहे हैं  खनन फावड़े के बजाय जेसीबी से हो रहा है यह सब दलालों की मिलीभगत से चल रहा है जिले के आला अधिकारियों तक को इस बात की सूचना होने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ नहीं की गई एनजीटी के आदेशों को पूरी तरह हवा में उड़ाते हुए खनन माफिया खनन विभाग से सेटिंग कर धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं  नारीबारी क्षेत्र में रातों - दिन खनन कर सैकड़ो ट्रालियां सड़कों पर दौड़ रहे हैं मिट्टी खनन की शिकायत लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से की लेकिन खनन माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इस कारण खनन माफिया भराव के नाम पर ठेका ले रहे हैं  नारीबारी क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है  रातों दिन सड़कों पर मिट्टी से भारी ट्रालियां दौड़ती रहती हैं  अवैध खनन और वो भी जेसीबी से किया जा रहा है  यही नहीं जितनी गहराई तक खुदाई की अनुमति मिली है उससे दोगुना से ज्यादा खुदाई करने के कारण बहुत स्थानों पर खाई बन गई जेसीबी नही फावड़े से है अनुमति
मिट्टी खनन के लिए जेसीबी से खनन करने की मंजूरी नहीं दी जाती है रॉयल्टी जमा करने के बाद भी जेसीबी से खनन करने की मंजूरी ना देते हुए प्रशासन सिर्फ फावड़े से ही मिट्टी उठाने की अनुमति देता है  इसके बावजूद खुलेआम जेसीबी से खनन किया जा रहा है  खनन माफिया प्लाटिंग करने वालों से हर ट्राली के हिसाब से ठेका कर लेते हैं खनन माफिया से हर ट्राली के हिसाब से खनन विभाग पैसा लेता है जिस वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है शिकायत पर अगर कोई अधिकारी कार्यवाही करने की रणनीति तैयार करते हैं तो सबसे पहले सूचना खनन माफिया तक पहुंच जाती है  सरकारी मांगों को दरकिनार कर मनमर्जी खुदाई से सरकार को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा है ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment