मत्स्य आहार प्लांट के निरीक्षण पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मत्स्य आहार प्लांट के निरीक्षण पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग  उ०प्र० सरकार डॉ संजय कुमार निषाद  जनपद ग़ाज़ीपुर के तहसील सैदपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत  चन्द्रकला निषाद पत्नी  रामजी को मध्यम मत्स्य आहार प्लांट द्वारा लाभांवित होने पर मत्स्य आहार प्लांट के निरीक्षण पर पहुँचे। निषाद  ने बताया कि मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की मछुआ कल्याण को लेकर चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को जमीन पर उतारने को लेकर हर सम्भव कोशिश कर रहा है। जिसका परिणाम है कि ग़ाज़ीपुर जनपद के गाँव के गरीब किसान को एक करोड़ की मध्यम मत्स्य आहार प्लांट का लाभ दिया गया है  जो कि 08 टन प्रतिदीन उत्पादन क्षमता पर कार्य करेगा साथ ही मत्स्य विभाग द्वारा  PMSY   के अंतर्गत एक करोड़ की योजना पर 60 लाख की सब्सिडी देकर आगे बढ़ाया जा रहा है।
मा0 मंत्री निषाद  ने बताया कि जिस मछुआ समाज को पूर्व की सरकारें अछूत समझती थी आज उसका ख्याल रखने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार कर रही है पिछले बजट में 20 हजार करोड़ ब्लू रेवोल्यूशन के नाम पर मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रावधान किया है और बीते दिन में पास हुए बजट में मछुआ समाज के लिए 6 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर मछुआ समाज को विकास के क्रम में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। निकाय चुनाव और विधानसभा की उपचुनाव में  NDA  गठबंधन को मिली एतिहासिक जीत को लेकर बीजेपी  अपना दल और निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश जनता ने 2014 से लगातार  NDA  गठबंधन पर विश्वास जताया है उनका कोटि कोटि आभार  यह जीत दर्शाती है कि प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता खुश हैं साथ ही ग़ाज़ीपुर लोकसभा के उपचुनाव को लेकर कहा कि राजनीति संभावनाओ का खेल है फिलहाल तो मै प्रदेश सरकार में मंत्री हूँ और मुझे संतुष्टि है  और भाजपा बड़े भाई के रूप में हैं  और अगर उनका कोई आदेश आता है तो निश्चित निषाद पार्टी की कोर कमेटी उस पर विचार करेगी  इसका जवाब भविष्य के गर्भ में ही छोड़ देना चाहिए।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment