डीजे डांस पर अबैध तमंचा से चली गोली ,एक युवक घायल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

डीजे डांस पर अबैध तमंचा से चली गोली ,एक युवक घायल

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव:सरपतहां क्षेत्र के एक गांव डी जे डांस को लेकर अवैध तमंचे से गोली लगने से एक युवक के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया।आनन फानन मे लोगो ने युवक को अस्पताल ले गए।
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान राम पाल के बेटे की बारात बुधवार को थाना क्षेत्र के पूरासम्भलशाह निवासी विनोद हरिजन के यहां गई थी।देर रात्र ग्यारह बजे जहां द्वार पूजा हो रहा था उससे थोडी दूरी पर डी जे पर डांस हो रही थी ।इतने मे एक युवक अबैध तमंचे से फायरिंग शुरु कर दिया तो थाना क्षेत्र के अमांवाकला निवासी 22 वर्षीय विकास  कुमार को  दाहिने पैर मे गोली लग ग  ई ।गोली चलते ही अफरा तफरी मच ग ई।वही कुछ मनबढ युवको ने बारातियों की बोलोरी भी क्षतिग्रस्त कर दीऐ है।आनन फानन मे लोगो ने घायल विकास को सामुदायिक स्वा केन्द्र सुइथाकलां ले ग ए।हालत नाजुक होने पर डाक्टरो ने रेफर दिया।घटना की सूचना पाते ही एस ओ विक्रम लक्ष्मण सिह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुच कर जांच शुरू किया किस कारण से गोली चली।थोडी देर बाद क्षेत्राधिकारी शाहगंज भी घटना स्थल पर पहुच गए
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment