प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपारी मोड़ से सौ मीटर की दूरी पर प्रयागराज की ओर जाने वाली मेन हाइवे पर एक गांय का आज़ से कुछ दिन पहले एक्सीडेंट कर आज्ञात वाहन चला गया था परन्तु उसकी कोई सुधि लेना वाला नहीं था आस पास के लोगों ने पशु चिकित्सा से लेकर पशु बाड़ा तक को बताया पर कोई नहीं आया आज उस गांय की यह स्थिति हो गई है कि न वह जीने की स्थित में है न मरने की स्थिति में है यहां गौ रक्षा वाले अपनी हवा पानी बनाने के लिए सरकार के नुमाइंदे बनने के लिए भगवा रंग का कुर्ता पैजामा व अंगोछा रखकर ऐसे घूमते हैं कि लगता है कि यह वास्तव में गौ रक्षा करने में इन से अच्छा कोई व्यक्ति नहीं है वही सोचिए सरकार इतना पैसा खर्च करती है वाहन की व्यवस्था की है कितने गौशाला खोल रही हैं ना जाने कितने पशु सेवा के लिए डॉक्टरों की व्यवस्था की है यहां तक कि सरकार की एक नई पहल एंबुलेंस तक पशु सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गई है परंतु व्यवस्था के साथ लोगों द्वारा बताने के बाद भी नहीं जिम्मेदार नहीं आते हैं आखिर क्यों नहीं आते हैं या तो यह सरकार का पैसा का दुरुपयोग कर रहे हैं अपने घर निजी वाहन में उपयोग कर रहे हैं जो झूठ फरेब कर बता कर मैं बहुत गौ सेवा करता हूं मुझसे अच्छा कोई गौ रक्षा सेवा नहीं कर सकता।गौ रक्षा के नाम पर बड़े-बड़े डीगे मारेंगे कहीं धरना देंगे कहीं प्रदर्शन करेंगे बताएंगे कि मैं गौ रक्षा वाला हूं परंतु आज इस गौ माता की यह स्थिति है। वही जब जानकारी के बाद पत्रकार रवेदर सिंह ने टोल फ्री लखनऊ गौ रक्षा टीम को फोन पर सूचना दी तो फोन पर यह स्थिति पैदा हुई कि फोन तो लग गया टोल फ्री फोन पर बात करने के बाद 4 लोगों से लाइन पर गुजारना पड़ा जिसमें हर 5 मिनट पर एक फोन की घंटी 10 मिनट तक चलती रही परंतु पत्रकार ने पीछा नहीं छोड़ा लास्ट में यह स्थिति हुई कि तुरंत तो रिस्पांस देने के लिए नहीं बोलें उस तड़पती हुई गाय को लेकर 1 दिन दूसरे सुबह के लिए बोले कि मैं आकर देख लूंगा आज उस गाय की स्थिति है कि उसकी पैर टूट गए यहां तक कि उसकी शरड़ दौड़ चुकी है कीड़े पड़ गए हैं फिर भी वह जिंदा है आज मरे कि कल मरे लेकिन उसका ट्रीटमेंट नहीं हो सका क्या है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पॉलिसी जो अपने गौशाला में इतना प्रेम करते हैं पशुओं से गायों से उनको देखकर भी इन जिम्मेदारों को शर्म नहीं आ रही है कि आज तड़पती ही गाय अपने रक्षा के लिए अपने जीवन की भीख मांग रही है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment