अफजाल की याचिका पर टली सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश को दी चुनौती - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अफजाल की याचिका पर टली सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश को दी चुनौती

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज।संसद की सदस्यता खत्म होने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई है।अब मामले की सुनवाई कल 25 मई को होगी।
गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी और बसपा के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाते हुए सजाई सुनाई है।मुख्तार को 10 वर्ष और अफजाल को चार साल की सजा सुनाई है। एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ अफजाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।चार साल की सजा मिलने से अफजाल की लोकसभा की सदस्यता भी समाप्त हो गई है।
बता दें कि अफजाल अंसारी गाजीपुर से 2019 में बहुजन समाज पार्टी से सांसद चुने गए थे।अफजाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को हराकर जीत दर्ज की थी। अफजाल ने एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।आज बुधवार इस मामले की सुनवाई होनी थी। अदालत ने इस मामले की सुनवाई को एक दिन के लिए टाल दिया है।अब इस केस की सुनवाई 25 मई को होगी।

No comments:

Post a Comment