दबंगों ने महिला प्रधान के अस्सी वर्षीय शसुर की घर में घुसकर लात घुशो से किया धुनाई - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दबंगों ने महिला प्रधान के अस्सी वर्षीय शसुर की घर में घुसकर लात घुशो से किया धुनाई

#DRS NEWS 24Live
  


आज़मग़ढ़ : रिपोर्ट सचिन यादव:फुलपुर थाना क्षेत्र के बिशेषा ग्राम पंचायत प्रधान माधुरी देवी है ।प्रधानी व पुरानी रंजिश को।लेकर दबंग पट्टीदारों द्वारा प्रधान पति घनश्याम यादवं पर प्रायः हमला।करने का प्रयास करते रहते है।दो माह पूर्व इन्ही दबंग पट्टीदारों द्वारा जान लेवा हमला किया गया था और।प्रधान पति।घनश्याम की तहरीर।पर 19  3 2023 को।मुकदमा पंजीकृत हुवा था ।ताजा जानकारी के अनुसार  25 5 2023 रात्रि सात बजे के करीब युद्धवीर उर्फ बिजय पुत्र धर्मराजब्रह्मदेव शशिकान्त सहित अन्य प्रधान पति को जान से मारने की नीयत से घर लाठी डंडा तमंचा लेकर घर मे घुस गए और प्रधान पति घनश्याम को ढूढने लगे नही मिलने पर प्रधान के 80 वर्षीय शसुर राम अवध यादवं पुत्र स्व जगरूप को लात घुशो से मारने लगे और पूरे परिवार को गाली गलौज देने लगे और प्रधान पति को घर मे घुसकर तलास करने लगे ना मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए निकलगए इतना ही नही इट पत्थर का जमकर प्रयोग किया गया इन दबंगो द्वारा प्रधान माधुरी देवी ने घटना की सूचना पति घनश्याम को।दी कि आप जहा भी हो घर ना आये पुलिस को सूचित।कर साथ लेकर आये ।प्रधान पति पुलिस को सूचित कर घर पहुचा तो परिवार के लोगदबंगो से भयभीत होकर।रो रहे थे ।प्रधान पति ने पुनः एक बार थाना कोतवाली में दबंगो के खिलाफ लिखित तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई ।इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अम्बारी हीरेन्द्र सिह से पूछने पर बताया गया सूचना प्रधान पति ने दिया है ।सूचना पर पुलिस द्वारा जांच की।जा रही है ।शिकायत सही पायी गयी तो सख्त से सख्त कार्यवाही होगी

No comments:

Post a Comment