हमीरपुर में सबसे ज़्यादा असलहा प्रेमी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हमीरपुर में सबसे ज़्यादा असलहा प्रेमी

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:में बड़ी संख्या में लोग हथियार रखते हैं। इसका खुलासा तब हुआ, जब नगर निकाय चुनाव के दौरान शस्त्र जमा कराने की नौबत आई। जिले में लगभग 10 हजार लोगों ने शस्त्र लाइसेन्स ले रखा हैं। जिनको इस समय थानावार जमा कराया जा रहा है। यह सब कुछ इसलिए ताकि चुनाव के दौरान इनका मिसयूज़ न हो सके।हमीरपुर एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 6 हजार 500 शस्त्र जमा हो चुके हैं, जबकि यह सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस की कोशिश है कि सभी लाइसेंस धारियों के शस्त्र जमा कराए जाएं।हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि जिले में 9 हज़ार 700 शस्त्र लाइसेंस
हैं। इन्हें नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जमा कराया जा रहा है। अभी तक विभिन्न थानों में 6 हजार 500 शस्त्र जमा कराये जा चुके हैं। एसपी ने यह भी बताया कि जो लोग किसी कारण वश शस्त्र जमा करना नहीं चाहते हैं, वो स्क्रीनिंग कमिटी में आवेदन कर सकते हैं।मिली जानकारी के अनुसार जिले के थानावार सबसे ज्यादा लाइसेंस धारी राठ क्षेत्र में हैं। यहां लोगों ने 1835 लाइसेंस ले रखे हैं, जबकि हमीरपुर सदर में 1399 शस्त्र हैं, इसी तरह से मौदहा कोतवाली क्षेत्र में 1372, सुमेरपुर में 822, जरिया में 749, कुरारा में 749, सिसोलर में 261, लल्पुरा में 182 शस्त्र लाइसेंस हैं। शस्त्र जमा करने वालों में बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं, जो थाने में असलहे जमा ना कर के शस्त्र विक्रेताओं के यहां असलहे जमा कर देते हैं।हमीरपुर जिले के लोगों को शस्त्रों से कितना प्रेम है, उसकी नजीर अक्सर सड़कों पर या फिर सोशल मीडिया में देखने को मिलती रहती है। अगर किसी भी सड़क पर 10 मिनट को खड़ा होकर नजर डाली जाए, तो दो चार लोग बंदूकधारी जरूर मिल जाएंगे। इनके हांथ में या कंधे पर डबल बैरल या राइफल सहित पिस्टल देखने को ना मिल जाएगी।हमीरपुर पुलिस तो प्रतिवर्ष 10 से 12 अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी करती रही है। बीते हफ्ते ही पुलिस ने एक अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 19 असलहे बरामद किए थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment