अध्यक्ष की कुर्सी पर निर्दल प्रत्याशी ने किया कब्जा नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास मेरा उद्देश्य:ज्योति जायसवाल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अध्यक्ष की कुर्सी पर निर्दल प्रत्याशी ने किया कब्जा नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास मेरा उद्देश्य:ज्योति जायसवाल

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर केराकत। प्रदेश में नगर पंचायत चुनाव की मतगणना सकुशल संपन्न करा लिया गया प्रदेश भर पार्टी प्रत्याशी के अलावा निर्दल प्रत्याशियो का दबदबा देखने के साथ ही कही खुशी कही गम का माहौल रहा।
केराकत नगर पंचायत की अगर बात करे तो नगर अध्यक्ष के लिए ग्यारह व सभासद के लिए 61 प्रत्याशियो की बैलेट पेपर से चुनाव हुआ जिसमें बंद किस्मत का पिटारा शनिवार को खुला। मतगणना के पहले राउंड में ही निर्दल प्रत्याशी ज्योति जायसवाल ने 1080 वोट पाकर अपनी बड़त बनाते हुए चौथे व आखिरी राऊंड में रिकार्ड 2327 वोट पाकर दूसरे नंबर रही सपा प्रत्याशी मीना साहू को पछाड़ कर 1006 वोट अधिक पाकर केराकत नगर अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया वही अगर भाजपा प्रत्याशी गीता जायसवाल की बात करे तो वह 450 वोट पाकर नगर अध्यक्ष की रेस में छठवें स्थान पर रही। जबकि दूसरे स्थान पर 1321वोट पाकर सपा प्रत्याशी मीना साहू रही,तीसरे स्थान पर सरिता गुप्ता को 1137 मत मिले,चौथे स्थान पर 757 वोट निर्दल प्रत्याशी अफसाना को मिले जबकि मीनू सेठ 494 वोट पाकर पांचवा स्थान प्राप्त करने ने सफल रही। वही अगर 61 सभासदों में एस सपा प्रत्याशी कायम खान, बेकलाल सोनकर नालापार प्रथम, रविंद्र यादव नरहन द्वितीय, फिरोज खान नरहन तृतीय,राजेश साहू वार्ड नं 6,सरिता गुप्ता नरहन प्रथम, असरोज अहमद वार्ड नं 8, आत्मा बेगम मेहंदी तला वार्ड नं 4,मंजू देवी नालापार द्वितीय, ऊषा गुप्ता गोलावर्ड व मनोज यादव शेखजादा से विजयी रहे।
मतगणना को देखते हुए 
मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक चक्रमण करते नजर आये तो वही जिलाधिकार व पुलिस अधीक्षक भी मतगणना स्थल पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायदा लेते हुए अधिकारियो को मतगणना ने किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो साथ ही शांतिपूर्ण मतगणना करवाने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment