मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पी.जी. कॉलेज में दो पालियों में संपन्न - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पी.जी. कॉलेज में दो पालियों में संपन्न

#DRS NEWS 24Live
720 मतगणना पर्यवेक्षक मतगणना सहायक एवं अतिरिक्त मतगणना सहायकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन  2023 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 9 मई 2023 को टेरी भवन स्थित पी0जी0 कॉलेज गाजीपुर में दो पालियों में संपन्न हुआ। जिसमें 720 मतगणना पर्यवेक्षक  मतगणना सहायक  एवं अतिरिक्त मतगणना सहायको को मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं मुख्य राजस्व अधिकारी भी उपस्थिति रहें  जिन्होने मतगणना की बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताते हुए मतगणना पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ  कराने का निर्देश दिया  साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या एवं प्रश्न होने पर पहले ही उसका समाधान कर लेने की बात कही।
मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण मंगलवार को दो पालियों में संपन्न हुआ । प्रथम पाली पूर्वान्ह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक 7 कक्षो में संपन्न हुआ। जिसमें 720 मतगणना कार्मिकों में से दोनों पालियो से 02-02 कार्मिक  कुल 04 मतगणना कर्मी अनुपस्थित रहे। जिन्हें विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया ।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment