ओलेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ओलेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवि शंकर गिरि ने बताया कि उ०प्र० शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश दिनांक 27 फरवरी 2018 द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियो के लिए संचालित ‘ओ‘-लेवल एवं सी० सी०सी०कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आनलाईन संचालित की जा रही है।
   निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ० प्र०, लखनऊ के पत्र दिनांक 08 मई 2023 द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जारी समय-सारिणी के क्रम में भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘निलिट‘‘ से ‘‘ओ-लेवल‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी०सी०सी०कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं (आवेदन की अन्तिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) द्वारा ‘ओ‘-लेवल/सी० सी० सी०कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाएं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 की बेवसाईट backwardwelfare.up.nic.in, obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से आनलाईन आवेदन दिनांक 15 मई, 2023 से 30 मई, 2023 तक किया जा सकता है।
   आनलाईन आवेदन के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0, दसवॉ तल, इंदिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सीतापुर के कार्यालय में दिनांक 30 मई, 2023 सायं 05.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी जमा कर सकते है।
   संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा। उक्त योजनाओं की विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त बेवसाईट पर प्रदर्शित है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment