अवैध खनन के विरोध में गाँव वालो ने विरमा नहीं पुल किया ध्वस्त - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अवैध खनन के विरोध में गाँव वालो ने विरमा नहीं पुल किया ध्वस्त

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:जलालपुर क्षेत्र के कुपरा गांव में सोमवार के दिन भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में 200 से अधिक सदस्यों ने विरमा नदी में पहुंचकर विरमा नदी पर बना अवैध पुल तोड़ दिया। इस दौरान किसान भी आ गए और ट्रैक्टर में पिलाऊ और लोडर फंसाकर रास्ता व पुल ध्वस्त करने के जुट गए।इस घटना से खनन माफियाओं व भगवती मानव कल्याण संगठन में तनाव की स्थिति बन गई है। घटना के घण्टों बाद शाम को पहुंची पुलिस पूछताछ करती रही और देर रात्रि जरिया और जलालपुर पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया।हनुमान मिश्र ने बताया कि नदी उस पार बेरी गांव के बेतवा नदी में संचालित 23/30 के खंड संचालन कुपरा गांव में उनके खेतों से जबरन रास्ता बना लिया है और पास से बह रही विरमा नदी में प्रशासन से साठगांठ करके अवैध पुल बना लिया है। इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी से की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।भगवती मानव कल्याण संगठन के करीब 400 सदस्यों ने तीन अप्रैल से लगातार चार दिन तक धरना प्रदर्शन किया। प्रशासन द्वारा न्याय का भरोसा देने पर धरना प्रदर्शन बंद कर दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रात दिन खेतों से जबरन मोरम भरे ओवरलोड ट्रक विरमा नदी में बने अवैध पुल व उसके खेतों से निकलते रहे। जिसके बाद सोमवार को 11 बजे भगवती मानव कल्याण संगठन के 200 सदस्य कुपरा गांव के ग्रामीण और किसानों के साथ फावड़ा व ट्रैकर में पिलाऊं लगाकर पहुंचे और विरमा नदी पर बना अवैध पुल 5 घण्टे में ध्वस्त कर दिया।ललपुरा थाना की 112 पुलिस मौके पहुचीं और कुछ देर बाद वापस लौट गई। मोरम खंड का रास्ता बंद होने से मोरम माफियाओं में हड़कम मच गया है। इस घटना के छह घण्टे तक स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने दूरी बनाकर रखी। शाम को सीओ आशीष यादव, जलालपुर थाना प्रभारी ब्रजेश यादव मौके पर पहुंचे और संगठन के पदाधिकारियों से मामले जानकारी जुटाते रहे।रात्रि में जरिया और जलालपुर पुलिस ने निकाय चुनाव मद्देनजर चल रही आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन पर कई लोगों को गिरफ्तार करने की चर्चा है। गांव में पूरी रात्रि सन्नाटा पसरा रहा। सीओ सरीला आशीष यादव ने बताया लोगों को कोई शिकायत थी तो शासन प्रशासन से शिकायत के बाद न्यायालय जाना चाहिए था।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment