सोहावल अयोध्या रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी के पिता ने झारखंड सिधारी गोड्डा निवासी मौसेरे भाई शिव मंगल भगाने की तहरीर रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को दी।पीडित पिता के अनुसार बिहार स्थित ननिहाल किशोरी गयी थी।24 अप्रैल 23 को मौसेरे भाई के साथ ननिहाल से घर के लिए आ रही थी।रास्ते मे उक्त किशोरी को लेकर आरोपी फरार हो गया।जिसके कारण दस दिन बाद भी मेरी पुत्री घर नही पहुचीं।किसी अनहोनी की आशंका के भय के कारण तत्काल कार्यवाही कर बरामदगी करने के लिए घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment