राष्ट्रीय राजमार्ग में महीनों से बंद स्ट्रीट लाइटें,जगह जगह अवैध कट बने जानलेवा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

राष्ट्रीय राजमार्ग में महीनों से बंद स्ट्रीट लाइटें,जगह जगह अवैध कट बने जानलेवा

#DRS NEWS 24Live
राष्ट्रीय राजमार्ग ३० पर मृत पडे़ गोवंश शोशल समस्या-पीडी एनएचआई
प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सीमा से नारीबारी होते हुए जनपद प्रयागराज तक राष्ट्रीय राजमार्ग ३० पूरी तरह दुर्व्यवस्थाओ का शिकार प्रतिदिन सैकडो़ वाहनों व यातायात करने वाले हजारो यात्रियो के लिए किसी अभिशाप से कम नही है। नारीबारी के वरिष्ठ समाजसेवी लालता प्रसाद शुक्ल ने बताया जनता के रूपए से शासन ने सैकडो़ स्ट्रीट लाईटें जगह-जगह लगवाई है। महीनो से नारीबारी चौराहे से लेकर चाकघाट की तरफ की स्ट्रीट लाईटें बंद है। आने-जाने वालो के लिए केवल शोपीस बनकर रह गई हैं।वही मनमाने तरीके से जगह-जगह डिवाईड़र को तोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग मे वाहनो के आवागमन के लिए कट बना लिए गए है। रिलायंस पेट्रोल पम्प सुरवल के सामने व अन्य जगहो पर अवैध बने कट पर दर्जनो लोग जान गँवा चुके है और कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है। यही नही पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग मे जगह-जगह मृत गौवशों के दुर्गंध से आवागमन करने वालो को नाक दबाकर चलना पड़ता है।जगह-जगह टूटी फटी ऊपर नीचे हुई फोर लाईन मार्ग भी दो पहिया वाहनो के दुर्घटना का बडा़ कारण बन रहे है। इतना ही नही गौहनिया मे बने ओवर ब्रिज मार्ग मे दरारे भी यदि समय रहते सही नही किया गया तो दुर्घटना का कारण बन सकते है।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक केंद्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है।इस एजेंसी के ऊपर नेशनल हाइवेज से जुड़े सभी कार्यों की ज़िम्मेदारी होती है। जैसे की नेशनल हाइवेज का प्रबंधन उनका रख रखाव इत्यादि। यह एक स्वायत्त निकाय बना दिया गया।परियोजना निदेशक प्रयागराज पंकज मिश्रा ने बताया की यह समस्या संज्ञान मे है। कांटैक्टर का कार्य समाप्त हो गया है। नया कान्टैक्टर १० दिनो मे ज्वाईन कर लेगा तो प्राथमिकता पर पहला कार्य स्ट्रीट लाईट चालू कराने का होगा।वही जगह-जगह मृत पशुओं के संदर्भ में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह आमजन की सोशल समस्या है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment