प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की ओर से वादकारियों को स्वच्छ जलपान उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ बुधवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फीता काटकर किया। कैंटीन का संचालन शिवशक्ति स्वयं सहायता समूह ग्राम शिव सिंह चक विकासखंड देवकली की अध्यक्ष कंचन चौहान द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक कदम है। प्रेरणा कैंटीन के खुलने से जहां वादकारियों को स्वच्छ जलपान उपलब्ध होगा। वही समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। इस अवसर पर उपस्थित गोपाल कृष्ण चौधरी उपयुक्त स्वत:रोजगार द्वारा बताया गया कि जनपद में मुख्यालय स्तर पर विकास भवन जिला अस्पताल एवं कलेक्ट्रेट परिसर में एवं कुल 9 विकास खण्ड मुख्यालय व 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर समूहों के माध्यम से प्रेरणा कैंटीन का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से समूहों को काफी लाभ भी मिल रहा है।जिससे समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं इस अवसर पर एसडीएम प्रतिमा मिश्रा जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जयसवाल एवं समस्त जिला मिशन प्रबंधक ब्लॉक मिशन प्रबंधक सदर व देवकली एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment