युवक को मारी गोली मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

युवक को मारी गोली मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर बक्शा। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरक्षा के चक चितसारी गांव में सई नदी घाट पर बुधवार को मछली मारने के विवाद में दूसरे पक्ष के युवक पेट में गोली मारकर फरार हो गया। घटना में घायल युवक ने दाहिने तरफ पेट में घुसी गोली को स्वतः निकाल परिजनों के साथ नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल पहुँचा। 
अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करतें हुए घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।  सूचना पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा व क्षेत्राधिकारी सदर संत प्रसाद उपाध्याय घटना की जानकारी लेते हुए आरोपियों के गांव पहुँच गए।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के पट्टीराव गांव निवासी 26 वर्षीय अखिलेश निषाद पुत्र शिवराम व आशीष सरोज पुत्र स्व. नन्हे लाल घाट पर मछली पकड़े गए थे। इस दौरान सिकरारा थाना क्षेत्र के लेधुआ गांव निवासी कुछ युवकों से विवाद हो गया। गोली से घायल अखिलेश ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि लेधुआ निवासी सौरभ यादव व श्याम उपाध्याय व अज्ञात युवकों से विवाद व मारपीट के दौरान नाराज युवक ने अखिलेश को लक्ष्य कर गोली मार फरार हो गए जबकि आशीष के कान में मामूली चोटें आई

No comments:

Post a Comment