कार्यालय पहली बार पहुंची अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सर्वांगिण विकास कैसे हो इस पर किया चर्चा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कार्यालय पहली बार पहुंची अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सर्वांगिण विकास कैसे हो इस पर किया चर्चा

#DRS NEWS 24Live
  


गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:नगर पालिका परिषद गाजीपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता अग्रवाल शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को पहली बार अपने कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्य का शुभारंभ किया। अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने सुबह जलकल विभाग आमघाट में पीपल का वृक्ष लगाया इसके बाद कचहरी स्थित नगर पालिका कार्यालय में कर्मचारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से मिली। मुलाकात के बाद बैठक हुई। बैठक में शहर के विभिन्न समस्याओं के साथ विकास कार्यों पर भी चर्चा हुआ। इस संदर्भ में प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि बैठक में नगरपालिका गाजीपुर के सर्वांगिण विकास कैसे हो इस पर चर्चा किया गया। नगरपालिका का सीमा विस्तार सरकार का समायोजन शहर में स्थित बड़े नालों की सफाई आदि विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ राजस्व वसूली पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि टैक्सी स्टैंड स्थित सर्विस रोड पर शीघ्र ही कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू किया जायेगा। प्रशासन के सहयोग से नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment