गाजीपुर: रिपोर्ट एहतेशाम उल्लाह:सादात नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित चेयरमैन सुमन यादव और सभी 11 वार्डों के सभासदों ने शपथ लिया। जखनिया एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव ने चेयरमैन को शपथ दिलाने के बाद सभी सभासदों को भी शपथ दिलाया। पदभार ग्रहण करने के बाद चेयरमैन सुमन यादव ने सभी को साथ लेकर चलते हुए नगर का विकास कराने की बात कही। चेयरमैन सुमन यादव ने कहा कि वह कस्बे का विकास बिना भेदभाव व सबको साथ लेकर करेंगी। साफ-सफाई प्रकाश सड़क जल निकासी की उचित व्यवस्था कराते हुए नगर को विकास के रास्ते पर अग्रसर करना विकास कार्य कराना मुख्य मुद्दा रहेगा। चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव सोनू तथा विनय यादव पिंटू ने आगंतुकों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इस मौके पर जखनिया विधायक बेदी राम पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव सभाजीत यादव डॉ विजय बहादुर यादव कमलेश यादव भानु डॉक्टर निसार अंसारी धर्मेंद्र यादव सोनू विनय यादव पिंटू ताहिर हुसैन मोतीलाल जयसवाल अंकित बरनवाल हंसराज गुप्ता बबलू यादव सहित समस्त सभासद व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment