शहरी गरीबों को सेवायोजित करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शहरी गरीबों को सेवायोजित करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: डिप्टी कलेक्टर परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण  डूडा  द्वारा दीनदयाल अन्तोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी गरीबों को सेवायोजित करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले के अन्तर्गत शहरी बेरोजगारों को रोजगार सहायतार्थ 2.00 लाख तक व्यक्तिगत ऋण एवं रू- 10 लाख तक समूह ऋण हेतु आवेदन निःशुल्क आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन नगर पालिका परिषद गाजीपुर, जमानियॉ व मुहम्मदाबाद के शहरी क्षेत्र के निवासी ही कर सकते है। रोजगार ऋण स्वीकृत होने पर ब्याज सब्सिीडी डूडा द्वारा दिया जायेगा। इसके लिये नगर क्षेत्र गाजीपुर, जमानियॉ व मुहम्मदाबाद का निवासी होना तथा शहरी गरीब की श्रेणी होनी अनिवार्य है। इसी प्रकार स्वंय सहायता समूह बना कर 10 लाख का सामूहिक ऋण के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। सामूहिक ऋण हेतु 5 अथवा ज्यादा महिला सदस्यों वाले स्वयं सहायता समूह द्वारा व्यवसाय हेतु आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र आधार कार्ड दिखा कर कार्यालय दिवस में जिला नगरीय विकास अभिकरण  डूडा  कार्यालय  ददरीघाट चौराहा  गाजीपुर से प्राप्त कर दिनांक 25.05.2023 तक जमा किये जा सकते है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क


No comments:

Post a Comment