गौरव कस्टम इंस्पेक्टर तो आशीष बने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गौरव कस्टम इंस्पेक्टर तो आशीष बने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर, लक्ष्य के प्रति दृढ़,इरादे नेक तथा स्वयं पर कड़ा अनुशासन तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं है। ऐसे ही संघर्षशील,जुझारू दो भाई गौरव दुबे व आशीष दुबे पुत्र संतोष दुबे जो कि जौनपुर की तहसील मछली शहर के गांव भिदुना के निवासी हैं। अपनी प्रारंभिक शिक्षा तो गांव के ही विद्यालय से की। गौरव ने स्नातक की शिक्षा तिलकधारी महाविद्यालय से प्राप्त की तो आशीष ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की राह पकड़ी। बचपन से ही मेधावी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित गौरव दो बार एनडीए की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किए किंतु मंजिल तो कहीं और थी ऐसे में उन्होंने एसएससी की परीक्षा के माध्यम से प्रथम बार पासपोर्ट विभाग एवम पुनः भारतीय डाक सेवा विभाग में चयनित होकर विगत 7 वर्षों से नौकरी करते हुए पुनः सी जी एल वर्ष 2022 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कस्टम इंस्पेक्टर पद पर चयन प्राप्त कर लिए। उसी राह पर आशीष ने पहले केंद्रीय सरकार के सर्वेक्षण विभाग, दोबारा भारतीय डाक सेवा विभाग में और अब तीसरी बार सी जी एल 2022 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयन प्राप्त कर लिया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है। इस सफलता पर दोनों भाइयों से बातचीत करने पर बताया कि मां, दादी परिवार के श्रेष्ठ जन का आशीर्वाद एवं अपने शुभचिंतकों का मार्गदर्शन से ही यह सफलता संभव हो पायी है।

No comments:

Post a Comment